मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में ब्यावरा तहसील के अंतर्गत आने वाले चंदरपुरा गांव की अंजली सौंधिया ने हाल ही में जारी यूपीएससी की आईएफएस वर्ष 2024 की परीक्षा के परिणामों में देश में नौवीं और प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल की है। उनकी इस सफलता पर परिवारजनों और समाजजनों ने उन्हें बधाई दी है, वहीं राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी आदित्य मिश्रा ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अंजली ने बताया कि उनके पिता एक किसान थे और उनका सपना था कि उनकी बेटी अफसर बने। लेकिन, दो वर्ष पूर्व एक गंभीर बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। इसके बावजूद अंजली ने हार नहीं मानी और कठिन परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया।
ये भी पढ़ें:
लव-जिहाद की पड़ताल: महिला आयोग की रिपोर्ट में नेटवर्क और फंडिंग की आशंका, सरकार को सौंपी जांच सिफारिशें
अंजली अपनी इस सफलता के बारे में बताते हुए आगे कहती हैं कि जब वह दसवीं कक्षा में थीं, तब उन्हें अपने करियर के बारे में मार्गदर्शन मिला था। बारहवीं कक्षा के बाद से ही उन्होंने अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया था कि उन्हें यूपीएससी क्लियर करनी है। चौथे प्रयास में उन्हें सफलता मिली और एक साथ सभी चरण क्लियर हुए। अंजली बताती हैं कि सोमवार को जब उनका रिजल्ट आया तो उन्होंने नीचे से रिजल्ट देखने की शुरुआत की, लेकिन उनका नाम पहले पेज पर ही नौवें नंबर पर था। यह देखकर पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन अब उनके और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। मंगलवार को राजगढ़ आई अंजली ने राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी आदित्य मिश्रा से भी मुलाकात की, जिन्होंने अंजली को उनकी इस सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें:
ग्वालियर-चंबल में आज चलेगी लू, 40 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
अंजली के मामा बबलू पटेल बताते हैं कि अंजली के पिता के निधन के बाद भी अंजली ने हिम्मत नहीं हारी और वह लगातार बिना किसी कोचिंग के अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करती रहीं। उन्होंने स्वअध्ययन (सेल्फ स्टडी) के माध्यम से यह मुकाम हासिल किया है और अब वह प्रकृति से जुड़कर वन विभाग में अपनी सेवाएं देंगी।