{"_id":"682c994f3bc7e1b852078c63","slug":"video-encounter-in-sonbhadra-animal-smuggler-caught-shot-in-the-leg-admitted-to-hospital-2025-05-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनभद्र में मुठभेड़, पकड़ा गया पशु तस्कर, पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती कराया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनभद्र में मुठभेड़, पकड़ा गया पशु तस्कर, पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती कराया गया
जौनपुर में तस्करों के वाहन से कुचलकर पुलिसकर्मी की मौत के बाद पशु तस्करों का नेटवर्क तोड़ने में पुलिस जुट गई है। मंगलवार को बिहार सीमा पर स्थित रायपुर थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चार पशु मुक्त कराए गए। मुठभेड़ में तस्कर के पैर में गोली लगी है। उसे वैनी सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्कर की लंबी हिस्ट्रीशीट है। उस पर विभिन्न थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं।
सीओ सदर रणधीर मिश्र ने बताया कि मिर्जापुर के लालगंज से पिकअप में पशुओं को लेकर तस्करों के बिहार की ओर जाने की सूचना मिली थी। इस पर थाना रायपुर, घोरावल, पन्नूगंज और रामपुर बरकोनिया की टीम ने सतर्क होकर घेराबंदी शुरू की। तस्कर भौगोलिक स्थिति का लाभ लेते जंगल के रास्ते से भागने लगे। नगांव, दुल्लहपुर, सरईगढ़, नकटुआ बंधा की तरफ से तलाश करते हुए पुलिस टीम तेनुआ जंगल में पहुंची। वहां झाड़ियों की आड़ में रास्ते के किनारे कुछ पशु दिखाए दिए, जिन्हें एक व्यक्ति जंगल की तरफ ले जा रहा था। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो तस्कर के दाहिने पैर में लगी और वह वहीं गिर गया। पुलिस ने वैनी सीएचसी में भर्ती कराया। पूछताछ में उसकी पहचान रायपुर के सरईगढ़ निवासी अनिल प्रजापति उर्फ झगंटू के रूप में हुई। उसके कब्जे से चार पशु मुक्त कराए गए। पुलिस ने तमंचा-कारतूस भी बरामद किया। सीओ ने बताया कि अनिल प्रजापति पर रायपुर, पन्नूगंज थाने में पशु तस्करी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में घोरावल एसओ रामस्वरुप वर्मा, पन्नगंज एसओ दिनेश प्रकाश पांडेय, रायपुर एसओ रामदरश राम, रामपुर बरकोनिया एसओ कमलनयन दुबे आदि शामिल रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।