Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
felicitation rally was organised for topper girl students in Dhandheri village of Hisar
{"_id":"682c470bc4d29758390bf47b","slug":"video-felicitation-rally-was-organised-for-topper-girl-students-in-dhandheri-village-of-hisar-2025-05-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार के गांव ढंढेरी में टॉपर छात्राओं के लिए निकाली सम्मान रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार के गांव ढंढेरी में टॉपर छात्राओं के लिए निकाली सम्मान रैली
शहीद निशांत मलिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढंढेरी की छात्राओं के सम्मान में रैली निकाली गई। दसवीं तथा बारहवीं में टॉपर बनी छात्राओं को 2100 तथा 1100 रुपये देकर सम्मानित किया गया। लड़कों के टॉप लिस्ट में न आने पर सरपंच अनिल कुमार ने अगली बार लड़कों के टॉपर बनने पर 21000,11000,5000 रुपये का पुरस्कार देने का एलान किया।
प्रधानाचार्या ओमवती आर्या ने बताया कि स्कूल का 10वीं व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 100% रहा। कक्षा 10+2 के 42 छात्रों में से 15 व कक्षा दसवीं के 5 छात्र मेरिट में रहे। विद्यालय में कला संकाय की छात्रा निकेता ने 96.6% अंक प्राप्त कर हांसी ब्लाक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10वीं की छात्रा जन्नत ने 91 अंक प्राप्त कर किए। मंगलवार को विद्यालय में प्रार्थना सभा में मैरिट प्राप्त करने वाले छात्रों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया । मैरिट प्राप्त करने वाले सभी छात्रों 500 रुपये तथा ब्लाक में प्रथम व कक्षा दसवीं की छात्रा जन्नत को प्रथम आने वाली छात्राओं को 2100 -2100 रुपये देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद टॉपर्स विद्यार्थियों के सम्मान में रैली निकाली गई।
गांव रामायण के सरपंच अनिल कुमार ने छात्रों को प्रेरित करने के लिए घोषणा करते हुए कहा कि वर्ष 2025-26 में ब्लाक पर प्रथम आने वाले छात्र को 21000 रुपये, द्वितीय को 11000 रुपये , तृतीय को 5000 रुपये की राशि से सम्मानित करेंगे। छात्रा निकेता व जन्नत ने अपनी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्या तथा शिक्षकों को दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।