Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Varanasi News
›
Theft incident at the residence of Mahant of Sankatmochan temple in Varanasi jewelry worth crores and three lakh rupees stolen
{"_id":"682b88a9864b1895710ec4dc","slug":"video-theft-incident-at-the-residence-of-mahant-of-sankatmochan-temple-in-varanasi-jewelry-worth-crores-and-three-lakh-rupees-stolen-2025-05-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"वाराणसी के संकटमोचन मंदिर के महंत के आवास पर चोरी की घटना, करोड़ों के गहने और तीन लाख रुपये उड़ाए, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी के संकटमोचन मंदिर के महंत के आवास पर चोरी की घटना, करोड़ों के गहने और तीन लाख रुपये उड़ाए, पुलिस जांच में जुटी
श्री संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के तुलसी घाट स्थित आवास से करोड़ों रुपये मूल्य के गहने और 3 लाख रुपये चोरी हो गए। चोरी की जानकारी प्रो. मिश्र को सोमवार को तब हुई, जब वह दिल्ली से वाराणसी स्थित अपने आवास पर पहुंचे।
घटना की सूचना पाकर भेलूपुर थाने की पुलिस और एसओजी की टीम महंत आवास में लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल कर चोरों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा पुलिस की एक अन्य टीम महंत आवास में काम करने वाले चार नौकरों से पूछताछ कर रही है। पहले काम छोड़ चुके नौकरों की तलाश के लिए भी पुलिस की एक टीम लगाई गई है।
आरके पुरम कॉलोनी, सुंदरपुर निवासी अशोक कुमार पांडेय ने भेलूपुर थाने में महंत आवास से चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह श्री संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के जनसंपर्क अधिकारी हैं। प्रो. मिश्र दिल्ली गए हुए थे और उनकी पत्नी आभा मिश्रा स्वास्थ्य कारणों से बाहर हैं। वह सोमवार की दोपहर 12 बजे दिल्ली से आ रहे प्रो. मिश्र को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट गए थे। एयरपोर्ट से तुलसी घाट आने के दौरान रास्ते में प्रो. मिश्र की पत्नी आभा मिश्रा का फोन आया। उन्होंने बताया कि तुलसी घाट से स्टाफ सूरज मिश्रा का फोन आया था। उसने बताया है कि तुलसी घाट स्थित आवास के प्रथम तल के कमरे का पीछे का दरवाजा खुला है।
वह प्रो. मिश्र के साथ उनके आवास पर पहुंचे तो देखे कि कमरे की कुंडी तोड़ी गई थी और अंदर रखी दो अलमारी खुली थी। अलमारी से नकदी और जेवरात गायब थे।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरी रविवार की सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच हुई। फुटेज में तीन युवक मेन गेट से तीन झोला लेकर जाते दिख रहे हैं। महंत आवास में पहले और मौजूदा समय में काम करने वाले नौकरों पर ही शक है। जो घर के अंदर सब कुछ अच्छे से जानता था, वही चोरी कर सकता है। पुलिस पांच टीमें लगी हुई हैं। घटना का खुलासा जल्द होगा।- गौरव बंसवाल, डीसीपी काशी जोन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।