{"_id":"682b36f00b3a5e21930e734a","slug":"video-raebareli-thahaja-ka-khatara-vavahata-ka-mara-dal-ma-ka-aarapa-fatha-sa-ltaka-raha-tha-bta-ka-shava-jamana-para-tha-para-2025-05-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raebareli: दहेज की खातिर विवाहिता को मार डाला, मां का आरोप फंदे से लटक रहा था बेटी का शव, जमीन पर थे पैर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli: दहेज की खातिर विवाहिता को मार डाला, मां का आरोप फंदे से लटक रहा था बेटी का शव, जमीन पर थे पैर
दहेज की खातिर रविवार रात एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया। सीओ लालगंज गिरजाशंकर त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर घटना की पड़ताल की। मां की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। उधर, ससुराल पक्ष का कहना है कि मायके जाने से मना करने से नाराज होकर विवाहिता ने खुदकुशी की है।
खीरों थाना क्षेत्र के बरहा गांव की रहने वाली मां सियावती के मुताबिक बेटी सीमा की करीब सात साल पहले शादी उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के पिरथी खेड़ा निवासी राहुल से किया था। शादी के छह माह बाद राहुल शराब के नशे में बेटी को प्रताड़ित करने लगा था। राहुल से तलाक लेने के बाद बेटी सीमा ने जुलाई 2024 में खीरों इलाके के दूलापुर निवासी पवन पासी से कोर्ट मैरिज कर लिया था। यहां पर भी शादी के बाद से पति पवन पासी, देवर अनुराग पासी, सास कृष्णावती, ससुर रामलखन पासी दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करने लगे थे।
मां के मुताबिक करीब एक माह पहले जिला अस्पताल रायबरेली में सीमा ने एक पुत्र को जन्म दिया था। ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। एक सप्ताह बेटी को मारपीट कर घर से भगा रहे थे। जानकारी मिलने पर ससुराल वालों को समझाया था। रविवार रात बेटी की पहले दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को फंदे से लटका दिया गया।
घटना की जानकारी पर सोमवार सुबह बेटी के ससुराल आई। बेटी का शव फंदे से लटक रहा था। उसके दोनों पैर जमीन पर रखे हुए थे। उधर, सास कृष्णावती ने बताया कि रात में बहू सीमा अपने पति से मायके छोड़ने की बात कह रही थी। सुबह इस पर निर्णय लेने की बात कही गई थी। इस पर सीमा छत से नीचे आई और खुदकुशी कर ली। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।
मायका पक्ष ने हंगामा करके गिरफ्तारी की मांग उठाई
घटना की जानकारी पर मायका पक्ष के लोग भारी संख्या में सीमा के ससुराल पहुंच गए। इस दौरान सभी ने हंगामा किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इससे पहले कि मामला ज्यादा बढ़े, सीओ ने कार्रवाई का भरोसा देकर सभी को शांत कराया। मामी कलावती का कहना था कि पवन व उसके परिवार के लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने भांजी सीमा की हत्या की है। यदि जानकारी होती कि ससुराल पक्ष के ऐसे लोग हैं तो सीमा की शादी यहां पर कभी ना कराती। सीमा की हत्या से मां सियावती, बहन सुशीला, शीला, रीमा के आंसू नहीं थम रहे हैं।
सीओ लालगंज गिरजा शंकर त्रिपाठी का कहना है कि विवाहिता की मौत के मामले में पति समेत चार लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज करा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता सही जानकारी सामने आएगी कि विवाहिता की मौत कैसे हुई। पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।