{"_id":"6914e94ab9ef3d0d510311a1","slug":"angry-villagers-beat-the-jackal-to-death-raebareli-news-c-101-1-slp1006-144697-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: गुस्साए ग्रामीणों ने सियार को पीटकर मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: गुस्साए ग्रामीणों ने सियार को पीटकर मार डाला
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। जगतपुर के पूरे भवानी बक्स मजरे भीख गांव में बकरी पर हमला कर रहे सियार को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। ग्रामीणों का कहना है कि सियार के हमले से सभी दहशत में थे। बीते शुक्रवार को सियार के हमले में घायल चार वर्षीय बालक अभय की मौत हो गई थी। वन विभाग की टीम भी सियार की तलाश में थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।
बुधवार को गांव के पास शारदा नहर के किनारे ग्रामीण सुबह बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक सियार ने बकरियों पर हमला कर दिया। बकरियां इधर-उधर भागने लगीं। इस पर ग्रामीणों ने चारों ओर से सियार को घेर लिया और पीट-पीटकर मार डाला। वन विभाग की टीम मौके पर नहीं गई।
Trending Videos
बुधवार को गांव के पास शारदा नहर के किनारे ग्रामीण सुबह बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक सियार ने बकरियों पर हमला कर दिया। बकरियां इधर-उधर भागने लगीं। इस पर ग्रामीणों ने चारों ओर से सियार को घेर लिया और पीट-पीटकर मार डाला। वन विभाग की टीम मौके पर नहीं गई।
विज्ञापन
विज्ञापन