{"_id":"6914e8bedc8533bfe90975b3","slug":"the-difficulties-of-respiratory-patients-increased-in-the-cold-raebareli-news-c-101-1-slko1033-144729-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: ठंड में सांस के मरीजों की बढ़ीं मुश्किलें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: ठंड में सांस के मरीजों की बढ़ीं मुश्किलें
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:36 AM IST
विज्ञापन
जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज।
विज्ञापन
रायबरेली। ठंड में सांस लेना मुहाल हो रहा है। सांस लेने में समस्या होने के बाद बुधवार को जिला अस्पताल में 13 से अधिक रोगियों को भर्ती कराया गया। बुखार की चपेट में आए 14 से अधिक मरीजों को भर्ती करके इलाज शुरू किया गया। उधर, ओपीडी में भी जुकाम, बुखार, उल्टी दस्त, सीने में दर्द और सांस की समस्या के मरीजों ने पहुंचकर चिकित्सीय सलाह ली।
अभी ठंड की शुरुआत है, लेकिन जिला अस्पताल में सांस के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है। बुधवार को अमर (25), दरियाई (69), सीतावती (68), अनीता (45), राम बहादुर (50), अविनाश (69), तारावती (70), ननकऊ (60), पृथ्वीपाल (60), हरिश्चंद्र (40) आदि मरीजों को भर्ती कराया गया। बुखार की चपेट में आने के बाद विक्टोरिया (65), आरव (13), अनवर (58), आदित्य (18), शिखर (15), अंश (5), ऊदल (28) आदि मरीजों को भर्ती करके इलाज शुरू किया गया।
बुधवार को ओपीडी में सुबह से ही भीड़ रही। परचा बनवाने के बाद मरीजों ने ओपीडी कक्षों के बाहर बारी आने का इंतजार किया। दवा लेने के लिए काउंटरों पर भीड़ रही। पैथोलॉजी में ब्लड की जांच कराने के लिए भी मरीजों को परेशान होना पड़ा। हॉर्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. सलीम ने बताया कि ठंड का मौसम बुजुर्गों व बच्चों के लिए ज्यादा नुकसानदेय होता है। लोग एहतियात बरतें। सांस लेने में समस्या हो तो मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाएं।
Trending Videos
अभी ठंड की शुरुआत है, लेकिन जिला अस्पताल में सांस के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है। बुधवार को अमर (25), दरियाई (69), सीतावती (68), अनीता (45), राम बहादुर (50), अविनाश (69), तारावती (70), ननकऊ (60), पृथ्वीपाल (60), हरिश्चंद्र (40) आदि मरीजों को भर्ती कराया गया। बुखार की चपेट में आने के बाद विक्टोरिया (65), आरव (13), अनवर (58), आदित्य (18), शिखर (15), अंश (5), ऊदल (28) आदि मरीजों को भर्ती करके इलाज शुरू किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को ओपीडी में सुबह से ही भीड़ रही। परचा बनवाने के बाद मरीजों ने ओपीडी कक्षों के बाहर बारी आने का इंतजार किया। दवा लेने के लिए काउंटरों पर भीड़ रही। पैथोलॉजी में ब्लड की जांच कराने के लिए भी मरीजों को परेशान होना पड़ा। हॉर्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. सलीम ने बताया कि ठंड का मौसम बुजुर्गों व बच्चों के लिए ज्यादा नुकसानदेय होता है। लोग एहतियात बरतें। सांस लेने में समस्या हो तो मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाएं।