{"_id":"6914e86f5d6187dd610ae374","slug":"prayagraj-passenger-arrived-three-hours-late-raebareli-news-c-101-1-slko1034-144699-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: तीन घंटे देर से आई प्रयागराज पैसेंजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: तीन घंटे देर से आई प्रयागराज पैसेंजर
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन
शहर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री।
विज्ञापन
रायबरेली। जिले से होकर गुजरने वाली स्पेशल समेत कई नियमित ट्रेनों ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बुधवार को लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन तीन घंटे देर से आई। इस ट्रेन को लखनऊ से ही काफी विलंब से चलाया गया।
नई दिल्ली से धनबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन पौने दो घंटे, कानपुर से प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन डेढ़ घंटे, अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल एक घंटे विलंब से पहुंची। हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल, बनारस-देहरादून जनता मेल, चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस ने पौन घंटे और देहरादून-बनारस जनता मेल, बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस ने आधे घंटे इंतजार कराया।
मंगलवार की रात प्रयागराज-लखनऊ पैसेंजर पौने दो घंटे, वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस व कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे, बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस पौन घंटे और नईदिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस व कानपुर-रायबरेली पैसेंजर आधे घंटे विलंब से पहुंची। यातायात निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सभी ट्रेनें पहले से लेट होने के कारण देर से आई हैं।
Trending Videos
नई दिल्ली से धनबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन पौने दो घंटे, कानपुर से प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन डेढ़ घंटे, अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल एक घंटे विलंब से पहुंची। हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल, बनारस-देहरादून जनता मेल, चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस ने पौन घंटे और देहरादून-बनारस जनता मेल, बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस ने आधे घंटे इंतजार कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार की रात प्रयागराज-लखनऊ पैसेंजर पौने दो घंटे, वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस व कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे, बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस पौन घंटे और नईदिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस व कानपुर-रायबरेली पैसेंजर आधे घंटे विलंब से पहुंची। यातायात निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सभी ट्रेनें पहले से लेट होने के कारण देर से आई हैं।