{"_id":"6914e9cb576dc1cdb80a4978","slug":"bus-falls-into-ditch-on-highway-nine-injured-raebareli-news-c-101-1-slp1006-144685-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: हाईवे के किनारे खाई में गिराी बस, नौ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: हाईवे के किनारे खाई में गिराी बस, नौ घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
हाईवे पर ठकुराइन खेड़ा गांव में हादसे के बाद खाई में घुसी बस।
विज्ञापन
बछरावां। बांदा-बहराइच हाईवे पर ठकुराइन खेड़ा गांव के पास बुधवार को बांदा डिपो की जनरथ बस डंपर को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हो गई। हाईवे के किनारे लगे तीन पेड़ों को तोड़ते हुए बस खाई में घुस गई। हादसे में बस में सवार नौ यात्री घायल हो गए। शाॅर्ट सर्किट होने से चालक की केबिन में आग लग गई। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने आग बुझाई।
बुधवार दोपहर करीब तीन बजे 14 यात्री लेकर बांदा डिपो की जनरथ बस लखनऊ से लालगंज जा रही थी। बछरावां से एक डंपर लालगंज जा रहा था। बांदा-बहराइच हाईवे पर ठकुराइनखेड़ा गांव के पास बस ने डंपर को ओवरटेक किया तो बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे तीन पेड़ों से टकराकर खाई में घुस गई।
हादसे में बस चालक बहादुर (56) पुत्र भैयादीन निवासी कैलाशपुरी बांदा बस के अगले हिस्से में फंस गए। इस बीच चालक के केबिन में शाॅर्ट सर्किट होने से आग लग गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने आग को बुझाकर चालक व यात्रियों को बस से बाहर निकाला। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया।
घटना में बस चालक के अलावा बांदा के परिचालक अजय (24) पुत्र सुखदेव, मनोज (57) पुत्र घसीटे, शानवी वाजपेयी (26) पुत्री अजय कुमार, दिलीप कुमार (31) पुत्र रामकिशोर, प्रतिष्ठा (20) पुत्री संदीप व फतेहपुर के राधानगर निवासी कार्तिकेय (24) पुत्र सुनील कुमार गुप्ता, पूरनपुर थाना सरेनी के अभयराज सिंह (73) पुत्र वीर बहादुर सिंह, राममूरत (29) पुत्र पंकज निवासी लालगंज गंभीर रूप से घायल हो गए।
चालक बहादुर व यात्री कार्तिकेय की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिचालक अजय कुमार ने बताया कि बस में 14 यात्री सवार थे। अन्य यात्रियाें को दूसरी बस से रवाना किया गया है। सीओ महाराजगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
बुधवार दोपहर करीब तीन बजे 14 यात्री लेकर बांदा डिपो की जनरथ बस लखनऊ से लालगंज जा रही थी। बछरावां से एक डंपर लालगंज जा रहा था। बांदा-बहराइच हाईवे पर ठकुराइनखेड़ा गांव के पास बस ने डंपर को ओवरटेक किया तो बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे तीन पेड़ों से टकराकर खाई में घुस गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में बस चालक बहादुर (56) पुत्र भैयादीन निवासी कैलाशपुरी बांदा बस के अगले हिस्से में फंस गए। इस बीच चालक के केबिन में शाॅर्ट सर्किट होने से आग लग गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने आग को बुझाकर चालक व यात्रियों को बस से बाहर निकाला। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया।
घटना में बस चालक के अलावा बांदा के परिचालक अजय (24) पुत्र सुखदेव, मनोज (57) पुत्र घसीटे, शानवी वाजपेयी (26) पुत्री अजय कुमार, दिलीप कुमार (31) पुत्र रामकिशोर, प्रतिष्ठा (20) पुत्री संदीप व फतेहपुर के राधानगर निवासी कार्तिकेय (24) पुत्र सुनील कुमार गुप्ता, पूरनपुर थाना सरेनी के अभयराज सिंह (73) पुत्र वीर बहादुर सिंह, राममूरत (29) पुत्र पंकज निवासी लालगंज गंभीर रूप से घायल हो गए।
चालक बहादुर व यात्री कार्तिकेय की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिचालक अजय कुमार ने बताया कि बस में 14 यात्री सवार थे। अन्य यात्रियाें को दूसरी बस से रवाना किया गया है। सीओ महाराजगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।