जिले में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सांगोद-कनवास रोड और दरा-सांगोद रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया। देर रात तक आक्रोशित भीड़ डटी रही, वहीं पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। आरोपी अतीक अहमद का मकान प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया, जिससे ग्रामीणों में आंशिक रूप से संतोष देखा गया और मामला कुछ हद तक शांत हो सका। जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर समेत अन्य अधिकारी देर रात तक मौके पर मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार मृतक संदीप शर्मा पार्ट टाइम कंप्यूटर रिपेयरिंग का कार्य करता था। घटना के दिन वह बाइक शोरूम में एक प्रिंटर ठीक करने आया था, जहां आरोपी अतीक अहमद पहले से मौजूद था। शोरूम के बाहर कुर्सी पर बैठने की मामूली बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी ने चाकू से संदीप पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या की खबर फैलते ही इलाके में रोष फैल गया। ग्रामीणों ने बाजार बंद करवा दिए और दुकानों के बाहर टायर जलाकर विरोध जताया। पुलिस और प्रशासन को हालात नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
ये भी पढ़ें: Bharatpur News: कबाड़े की दुकान को लेकर खूनी संघर्ष, ईंट-पत्थर और बोतलों से हमला, 12 घायल, 17 हिरासत में
संभागीय आयुक्त राजेंद्र शेखावत ने मृतक के परिजनों से वार्ता की, जिसके बाद कई मांगों पर सहमति बनी। प्रशासन की ओर से मृतक की पत्नी को पेंशन, बच्चों को पालनहार योजना का लाभ और लंबित मामलों के निपटारे का आश्वासन दिया गया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा मुआवजा देने की घोषणा भी की गई। देर रात तक कार्रवाई होने और आश्वासन मिलने के बाद ही मामला शांत हो पाया।
गौरतलब है कि आरोपी अतीक अहमद इलाके का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। उसने पूर्व में भाजपा नेता कौशल सोनी पर फायरिंग की थी और जमानत पर रिहा होने के बाद शराब ठेके पर फायरिंग कर लूटपाट भी की थी। पुलिस और प्रशासन अब उसके अन्य अवैध निर्माण और गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई में जुट गया है।