{"_id":"682a029ab0686cafef0e9cd9","slug":"video-police-raided-a-cafe-in-shivpur-area-of-varanasi-chaos-ensued-cabin-found-inside-suspicion-of-drug-abuse-2025-05-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में कैफे पर पुलिस ने मारा छापा, मची अफरा-तफरी, अंदर मिला केबिन, मादक पदार्थ के सेवन का शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में कैफे पर पुलिस ने मारा छापा, मची अफरा-तफरी, अंदर मिला केबिन, मादक पदार्थ के सेवन का शक
बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर संचालित कैफे में पुलिस ने जब छापा मारा तब अफरा-तफरी मच गई। मौके से 6 युवतियों और 4 युवकों के साथ 2 कर्मचारी हिरासत में लिए गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवपुर स्थित सदर तहसील के पास एक इमारत के तीसरी मंजिल पर संचालित कैफे में नशे का व्यापार संचालित किया जा रहा है। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार के निर्देश पर पुलिस ने छापा मारा। मौके से युवक और युवतियां पकड़ी गई और पुलिस ने कैफे के दो कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान दो युवक छत के रास्ते भागने में कामयाब रहे। जानकारी के अनुसार बीएलडब्ल्यू निवासी कैफे संचालक को पुलिस ने शिवपुर थाने बुलाया है। पुलिस के अनुसार कैफे से निगरानी के लिये बाहर काफी सीसी कैमरे लगाए गए थे। कैफे के अंदर छोटे-छोटे केबिन भी बनाए गए हैं, जिनमें एक-एक बेड रखे हुए थे।
पुलिस का प्रथमदृष्टया मानना है कि कैफे में आने वाले युवक-युवतियां मादक पदार्थों का सेवन करते थे। देह व्यापार की आशंका से भी पुलिस ने फिलहाल इनकार नहीं किया है। हिरासत में लिए गए लोगों को शिवपुर थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।