Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rohtak News
›
Former CM Hooda said in Rohtak; Chief Minister cannot upset Guruji, tell us whether Guru or disciple rules in the state
{"_id":"6829944943e080c297064245","slug":"video-former-cm-hooda-said-in-rohtak-chief-minister-cannot-upset-guruji-tell-us-whether-guru-or-disciple-rules-in-the-state-2025-05-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"रोहतक में पूर्व सीएम हुड्डा बोले; मुख्यमंत्री गुरु जी को नाराज नहीं कर सकते, बताएं प्रदेश में गुरु की चलती है या चेले की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक में पूर्व सीएम हुड्डा बोले; मुख्यमंत्री गुरु जी को नाराज नहीं कर सकते, बताएं प्रदेश में गुरु की चलती है या चेले की
रोहतक ब्यूरो
Updated Sun, 18 May 2025 02:02 PM IST
Link Copied
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर तंज कसा है। बोले, मुख्यमंत्री बताएं कि प्रदेश में गुरु की चलती है या चेले की। वे रविवार को डी पार्क स्थित आवास पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि भाजपा सरकार उठाती है कि कांग्रेस अभी तक विपक्ष का नेता तक नहीं चुन सकी। इस कारण कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार अभी तक प्रदेश को उसके हक का पानी नहीं दिलवा सकी है। क्योंकि कई साल से भाखड़ा डैम के मैनेजमेंट में हरियाणा का प्रतिनिधि नहीं है। जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हरियाणा को पूरा पानी मिलता था। अब 21 मई के बाद तो भाखड़ा डैम का जलस्तर बढ़ने लग जाएगा। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर हुड्डा ने कहा कि देश सीजफायर के पीछे की सच्चाई जानना चाहता है। अमेरिका के राष्ट्रपति पहले कहते थे कि उन्होंने सीजफायर करवाया। अब बयान से पलट रहे हैं। ऐसे में संसद का विशेष सत्र बुलाकर सरकार देश की जनता को हकीकत बताए। पाकिस्तान के लिए देश की जासूसी करने के आरोप में प्रदेश के युवकों की गिरफ्तारी पर हुड्डा ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। एजेंसी गहराई से जांच करें, जो दोषी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी वाहिए। निर्दोष को फंसाना नहीं चाहिए।
कार्यालय तो पहले भी थे रोहतक में, कोई फर्क नहीं पड़ता
जजपा के रोहतक में प्रदेश कार्यालय खोलने व इनेलो की ओर से आवास के लिए जमीन तलाशने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इनेलो का पहले भी रोहतक में कार्यालय था। इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता। हरियाणा के निर्माण का ताऊ देवीलाल को श्रेय देने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि जब हरियाणा बनाया गया, तब देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व पंजाब के मुख्यमंत्री कामरेड रामकिशन थे। ऐसे में प्रदेश की जनता को पता है कि किसने हरियाणा बनाया। इस मौके पर कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा व पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।