उज्जैन जिले के माकड़ौन गांव में एक मासूम बच्ची का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करने और सामने आए वीडियो के आधार पर उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतका की अस्थियों को एकत्रित कर जांच के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार, माकड़ौन थाना क्षेत्र के गांव रावनखेड़ी में रहने वाले बालाराम की 11 वर्षीय बेटी मधु की 11 मई को संदिग्ध मौत हो गई। फोटो और वीडियो में बच्ची के गले पर काले निशान दिखाई दिए। पुलिस के पास यह जानकारी पहुंची तो पता चला कि यह आत्महत्या ही नहीं, हत्या भी हो सकती है। ऐसे में पुलिस ने बच्ची के पिता बालाराम और उसकी पत्नी संगीता को राउंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस बच्ची की मौत का सच जानने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें:
हिंदू ने नाम बदलकर मुस्लिम युवती को फंसाया, दुष्कर्म कर धर्म बदलने का दबाव बनाया; मप्र का ऐसा पहला मामला
पड़ोसियों ने गले पर देखे काले निशान
पुलिस ने गांव के श्मशान से बालिका की अस्थियां एकत्र कीं और उन्हें एफएसएल जांच के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार, अंतिम संस्कार के दौरान पड़ोसियों ने बच्ची के गले पर काले निशान देखे थे, जिसके बाद उन्होंने उसका वीडियो बना लिया था। ये वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच चुके हैं।
ये भी पढ़ें:
सेना का पाकिस्तान पर करारा प्रहार, इन नेताओं की बदजुबानी से मचा बवाल, ऐसे बिगड़ते गए बोल
पिता ने की थी दूसरी शादी
गांव वालों के अनुसार, बालाराम की पहली पत्नी का देहांत चार वर्ष पूर्व हो गया था। इसके बाद उसने दूसरी महिला से विवाह कर लिया। पहली पत्नी से उसकी एक बेटी मधु थी, जो कुछ समय से अपने मामा के घर दूसरे गांव में रह रही थी। तीन महीने पहले बालाराम ने मधु को अपने पास बुला लिया था। वह अक्सर बकरी चराने जाया करती थी।
पंखे पर लटकी मिली थी लाश
बताया गया कि मधु की लाश पंखे से लटकी हुई मिली थी। उसकी सौतेली मां ने बताया कि मधु ने आत्महत्या कर ली है। बेटी की मौत पर बालाराम पहले तो कुछ समझ नहीं पाया, लेकिन पत्नी की बात मानकर जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।