सिरोही के माउंटआबू के लोअर कोदरा डेम में डूबने से शनिवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक अपने दो दोस्तों के साथ नहाने गया था। सूचना मिलने पर नगरपालिका आपदा प्रबंधन दल एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागाणी जिला सिरोही निवासी कृष्णा (19) शनिवार दोपहर करीब 1 बजे अपने दो अन्य दोस्तों के साथ माउंटआबू के लोअर कोदरा डैम में नहाने गया था। इस दौरान कृष्णा डैम में डूब गया। दोनों दोस्तों ने उसे बाहर निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर पुलिस को जानकारी दी गई। थानाधिकारी प्रदीप डांगा अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा नगरपालिका आपदा प्रबंधन दल को सूचना देकर मौके पर बुलवाया गया।
पढ़ें: पदमपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 किलो अवैध डोडा पोस्त और 8.28 लाख रुपये नगद बरामद
आपदा प्रबंधन दल के सतपाल राणा, प्रेम राणा एवं मुकेश परिहार डैम में उतरे। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद डैम में डूबे कृष्णा के शव को बाहर निकालकर मोर्चरी पहुंचाया गया। जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले में मृतक के चाचा मीठालाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। अग्रिम जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक कृष्णा एवं उसके दोस्त माउंटआबू में परिहार धर्मशाला में काम करते थे।
तैरना आता है तो ही पानी में उतरे
माउंटआबू आपदा प्रबंधन दल सदस्य हरीश पंचाल ने बताया कि गर्मी के इस दौर में पानी स्थिर होने से उसकी गहराई का पता नहीं चल पाता है। ऐसे मे यदि तैरना आता है तो ही पानी भराव के स्रोतों में उतरना चाहिए। अन्यथा इस प्रकार की घटनाएं हो सकती है। ऐसे में हरेक व्यक्ति को स्वयं जागरूक रहने एवं सावधानी रखने की आवश्यकता है। जैसे ही आपदा प्रबंधन दल को इसकी सूचना मिलती है तत्काल सहायता के लिए पहुंच जाती है।