Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
School children gave message about prevention from dengue in Hisar, took out awareness rally
{"_id":"682851334dda1c29460d698e","slug":"video-school-children-gave-message-about-prevention-from-dengue-in-hisar-took-out-awareness-rally-2025-05-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में डेंगू से बचाव को लेकर स्कूली बच्चों ने दिया संदेश, निकाली जागरूकता रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में डेंगू से बचाव को लेकर स्कूली बच्चों ने दिया संदेश, निकाली जागरूकता रैली
स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भैणी बादशाहपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निकाली गई रैली में बच्चों ने डेंगू से बचाव को लेकर नारे लगाए। इस मौके पर स्लोगन लेखन, चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी कराई गई।
सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत की अध्यक्षता में जिले के सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रमों का उद्देश्य आमजन को डेंगू की रोकथाम, लक्षणों एवं उपचार के प्रति जागरूक करना था। सिविल सर्जन डॉ. गहलावत ने कहा कि डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव में जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि प्रत्येक रविवार को "ड्राई डे" के रूप में मनाएं तथा अपने घर व आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव न होने दें। कूलर, पानी की टंकियों, गमलों, पुराने टायरों एवं अन्य जल संचित स्थानों की नियमित सफाई करें ताकि डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा को पनपने का अवसर न मिल सके।
डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि जिला के नागरिकों के लिए डेंगू जांच एवं उपचार सिविल अस्पताल में पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध है। किसी को भी तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द अथवा त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण दिखाई दें तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवाएं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुभाष खतरेजा ने जानकारी दी कि वर्तमान में जिला हिसार में 202 विशेष टीमें डेंगू रोधी कार्यों में जुटी हुई हैं। ये टीमें घर-घर जाकर कूलर, टंकी, कंटेनर इत्यादि की जांच कर रही हैं तथा लार्वा पाए जाने की स्थिति में चेतावनी नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त मच्छर नाशक दवाइयों की उचित मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की गई है तथा नगर निगम के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।