गुना के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिले के दौरे पर हैं। उन्होंने रविवार को कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक ली। बैठक में आए सुझावों को गौर करने लायक बताते हुए गोविंद सिंह ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री अधिकांश सवालों को टालते हुए रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें- विधायक आरिफ मसूद ने हनुमान मंदिर में कराया सद्बुद्धि यज्ञ, BJP नेताओं द्वारा सेना पर टिप्पणी का विरोध
इससे पहले गोविंद सिंह राजपूत ने कलेक्ट्रेट में हुई शांति समिति की बैठक में सदस्यों से चर्चा करते हुए जिले में डीजे पर सख्ती बरकरार रखने की बात कही है। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर और पुलिस प्रशासन को हिदायत दी कि सिर्फ धीमी आवाज वाले डीजे ही चलाने की अनुमति दी जाए। इस आदेश का उल्लंघन होने पर कार्रवाई करने के निर्देश गोविंद सिंह राजपूत ने दिए हैं। गुना दौरे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए राजपूत मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा सेना पर की गई टिप्पणी के सवाल को पूरी तरह टाल गए। उन्होंने कहा कि इन सवालों का जवाब देने की स्थिति में नहीं हूं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ही बेहतर तरीके से इसका जवाब दे पाएंगे। गुना विधायक पन्नालाल द्वारा पार्टी और सरकार पर उपेक्षा के आरोप लगाने पर गोविंद सिंह ने मजाकिया लहजे में कहा कि पन्नालाल वरिष्ठ विधायक हैं, उनकी हर बात सुनी जाती है। इसके बाद वे कलेक्ट्रेट से रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें- रेलवे टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर का प्रचार, PM के फोटो पर आपत्ति, कांग्रेस बोली सेना के शौर्य से सौदेबाजी
आपको बता दें भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा द्वारा सेना और देश की बेटी का अपमान करने को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और कांग्रेस लगातार इनके इस्तीफे की मांग कर रही है, लेकिन प्रदेश सरकार ने इनका इस्तीफा नहीं लिया और न ही इन्हें पार्टी से बर्खास्त किया गया है। ऐसे में भाजपा सरकार के अन्य मंत्री किसी ही सवाल का जवाब देने से बचते हुए नजर आ रहे हैं।
Next Article
Followed