सागर में सीबीएसई रिजल्ट आने के बाद एक पिता द्वारा किया गया कारनामा चर्चाओं में आ गया है। बेटे के कम नंबर आने पर उन्होंने ढोल नगाड़े बजवाए, खूब आतिशबाजी की, बेटे का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मिठाइयां खिलाई, परिवार के साथ खूब थिरके, यहां तक कि हर्ष फायर भी किए। अब इस पिता की शहर भर में खूब तारीफ हो रही है और यह लाखों लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं।
दरअसल सागर के रामपुरा में रहने वाले नीतुल कुमार जैन के दो बेटे हैं। इनमें छोटा बेटा सार्थक इस बार कॉन्वेंट स्कूल से 10वीं की पढ़ाई कर रहा था। दो दिन पहले उसका परीक्षा परिणाम आया, जिसमें उसने 55% अंक हासिल किए थे। रिजल्ट आने के बाद नीतुल कुमार अपने बेटे सार्थक को कुछ उदास और बेचैन सा देख रहे थे, उन्हें लग रहा था कि वह मानसिक दबाव में आ रहा है। उसकी एक वजह है यह भी थी कि उसके सभी दोस्तों के अच्छे नंबर आए थे और उससे बहुत ज्यादा भी थे। पढ़ाई सार्थक ने भी की थी, लेकिन वह उनके बराबर अंक नहीं ला पाया।
ये भी पढ़ें- विश्व संग्रहालय दिवस आज: इंदौर में इतिहास को सहेजने का जुनून, किसी ने सिक्के तो किसी ने संजोए 90 हजार गाने
बेटे को टेंशनमुक्त करने का प्रयास
नीतुल जैन कहते हैं कि नंबर सब कुछ नहीं होते हैं। माता-पिता की जिम्मेदारी होती है कि भी अपने बच्चों पर किसी तरह का दबाव न आने दें। हम यह चाहते हैं कि बच्चे खुश होकर जिएं किसी भी तरह का गलत कदम नहीं उठाएं। हमारी नजर में वह 55% अंक लाकर भी बहुत होशियार है।सार्थक के जो मित्र थे उनमें किसी के 75 परसेंट तो किसी के 85% आए थे। बेटे की 55% थे, इसलिए उसके अंदर एक हीन भावना आ रही थी और मनोबल टूट रहा था। इसलिए उसका उत्साह वर्धन करने के लिए ऐसा किया है।
ये भी पढ़ें- खबर का असर: मैहर में बीच सड़क पर तन कर खड़ा हैंडपंप अब हटाया गया, लोगों को मिली राहत, हादसा भी हो सकता था
छात्र सार्थक का कहना है कि उसने अभी भी पढ़ाई की थी। पिता ने उसके लिए जो किया है उसे याद करेगा और आगे और अच्छे से पढ़ाई करेगा।