Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Sirmour News
›
Social worker Nathu Ram Chauhan appealed to the DC Sirmour by submitting a memorandum to stop illegal cutting and mining
{"_id":"6829679a8852c08439007aa8","slug":"video-social-worker-nathu-ram-chauhan-appealed-to-the-dc-sirmour-by-submitting-a-memorandum-to-stop-illegal-cutting-and-mining-2025-05-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmaur: 'सिरमौर में अवैध कटान व खनन पर रोक नहीं लगी तो खटखटाएंगे एनजीटी का दरवाजा'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmaur: 'सिरमौर में अवैध कटान व खनन पर रोक नहीं लगी तो खटखटाएंगे एनजीटी का दरवाजा'
जिला सिरमौर में अवैध वन कटान व खनन पर उपायुक्त सिरमौर से एक सप्ताह में कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। यह गुहार समाजसेवी नाथू राम चौहान ने उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा को सौंपे एक ज्ञापन में लगाई। इससे पूर्व उन्होंने जिला सिरमौर में बतौर उपायुक्त पदभार संभालने पर प्रियंका वर्मा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। नाथू राम चौहान ने कहा कि उपायुक्त सिरमौर को ज्ञापन सौंपकर बताया गया है कि जिला सिरमौर में बिगत कुछ वर्षों से अवैध खनन और अवैध कटान बड़े जोरों पर है। शायद ही कोई नदी-नाला, खड्डऐसा नहीं बचा हो जहां पर अवैध खनन नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं जंगलों में अंधा धुंध अवैध कटान के मामले सामने आते हैं, लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि इस सबके पीछे उच्च स्तर पर बडे पैमाने पर मिलीभगत की आशंका है। नाथू राम चौहान ने कहा कि हर साल जिला में आपदाओं से भारी नुक्सान होता है और यदि अवैध कटान व अवैध खनन यूं ही जोरों पर रहा तो आने वाले समय में भयंकर आपदा जिला में हो सकती है। ऐसे में जिला प्रशासन को समय रहते इस दिशा में उचित कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि आम जनमानस प्रभावित न हो। चौहान ने कहा कि हाल ही में पांवटा साहिब में उद्योग मंत्री के प्रवास के दौरान सैंकड़ों लोगों ने अवैध खनन आदि के मामले पर प्रमुखता से उठाए थे और इस दौरान काफी आक्रोश लोगों में था। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री द्वारा पांच दिन के भीतर इस दिशा में बैठक आदि कर समाधान निकालने को कहा गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ज्ञापन में नाथूराम चौहान ने उपायुक्त से कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर जिला में अवैध कटान व अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा साथ ही मामले में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण व सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाना पड़ेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।