{"_id":"6915baf656d8e260790f345e","slug":"video-brainstorming-to-make-the-tobacco-free-youth-campaign-a-success-2025-11-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"नाहन: तंबाकू मुक्त युवा अभियान को सफल बनाने के लिए हुआ मंथन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नाहन: तंबाकू मुक्त युवा अभियान को सफल बनाने के लिए हुआ मंथन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खंड धगेड़ा की ओर से वीरवार को नाहन में तंबाकू मुफ्त युवा अभियान को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि यह अभियान 8 दिसंबर तक चलेगा। जिला सिरमौर में 75 फीसदी स्कूलों और 30 गांवों को तंबाकू मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न विभागों से अधिकारियों व कर्मचारियों को अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौड़ ने बताया कि तंबाकू मुक्त गांव बनाने के लिए सबसे पहले ग्राम पंचायत प्रधान के साथ विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उन्हें बताया जाएगा कि शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचना दंडनीय है। ऐसे करने वालों के लाइसेंस रदद किए जाएं। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मोनिका ने तंबाकू और शिक्षण संस्थान के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर ने तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया और उपस्थित लोगों को तंबाकू निषेध प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर अतुल कुमार भाटिया, उदय शर्मा, सुरेंद्र सिंह, नई दिशा केंद्र दादाहु से डॉक्टर विनोद तोमर, आईटीआई नाहन से सुभाष चंद्र, महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग से सुरेंद्र ठाकुर और धीरज पुंडीर, खंड धगेड़ा से सभी चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।