गुना जिले के राधौगढ़ थाना क्षेत्र के जोगीपुरा गांव में मंगलवार दोपहर प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक के साथ दिल दहला देने वाली घटना हुई। प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक युवती के घरवालों के हत्थे चढ़ गया, जिन्होंने न सिर्फ उसकी बेरहमी से पिटाई की बल्कि रस्सी से बांधकर सरेआम अपमान भी किया।
जानकारी के अनुसार अमित मीना (22 वर्ष) पुत्र तखतसिंह मीना, निवासी सागर बर्खेड़ा (चौकी जंजाली) ने पुलिस को बताया कि 29 अक्टूबर को दोपहर करीब ढाई बजे उसकी दोस्त ने उसे मिलने बुलाया था। अमित जब गांव के बाहर खेत पर दोस्त से मिलने पहुंचा, तभी अचानक उसके पिता राधेश्याम भील, भाई अनिल भील और अन्य परिजन वहां आ गए। उन्होंने अमित को पकड़ लिया और मारते-पीटते हुए गांव के मंदिर के सामने ले गए। वहां पेड़ से रस्सी से बांध दिया और डंडों, लात-घूंसों से जमकर मारपीट की। हमलावरों ने गालियां देते हुए युवक के सिर के आधे बाल और एक मूंछ काट दीं, उसके कपड़े फाड़ दिए, और पूरे गांव के सामने बेइज्जत किया।
ये भी पढ़ें- इंटरव्यू के बहाने दिल्ली, नोएडा और उज्जैन में आरोपी ने किया गंदा काम, पीड़िता ने दर्ज कराया केस
इतना ही नहीं, उन्होंने युवक की पल्सर मोटरसाइकिल की तोड़फोड़ भी कर दी। घटना के दौरान अमित को सिर, कनपटी, घुटने और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने लाई। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने राधेश्याम भील, अनिल भील सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।