गुना जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे NH 46 पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। लखनऊ से इंदौर जा रही राधिका ट्रेवल्स की यात्री बस सुबह करीब 5:30 बजे बीनागंज बायपास के पास पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस में 50 से ज्यादा लोग सवार होने की आशंका है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार बस को अचानक ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया। नियंत्रण खोने के बाद बस सड़क से नीचे उतर गई और माइल्ड स्टोन से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी भारी थी कि बस लगभग 30 मीटर तक घिसटती चली गई। पलभर में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद चालक और बस स्टाफ मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- कोर्ट की फटकार के बाद दो दिन में हट गए चार किलोमीटर तक बीआरटीएस के रैलिंग
सूचना मिलते ही गुना के कलेक्टर और एसपी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। बस में फंसे यात्रियों को निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। एक यात्री का सिर बस में बुरी तरह फंस जाने से उसकी मौत हो गई, जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। प्रशासन ने बस मालिक से संपर्क कर जानकारी मांगी है। बाकी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक बच्चे की हालत नाज़ुक बताई जा रही है, जबकि एक यात्री का हाथ गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण उसे भोपाल रेफर किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता सभी घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराना है।