Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Raja Raghuvanshi Case: Meghalaya court frames charges against 5 people, including Raja's killer wife Sonam
{"_id":"690340fe87043475e2033cb4","slug":"raja-raghuvanshi-case-meghalaya-court-sentenced-five-people-including-raja-s-wife-sonam-for-murder-2025-10-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Raghuvanshi Case : राजा की कातिल पत्नी सोनम समेत 5 लोगों पर मेघालय की कोर्ट ने आरोप तय किए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raja Raghuvanshi Case : राजा की कातिल पत्नी सोनम समेत 5 लोगों पर मेघालय की कोर्ट ने आरोप तय किए
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि सिंह Updated Thu, 30 Oct 2025 04:12 PM IST
Link Copied
मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स ज़िले की एक अदालत ने इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर्स के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। यह सनसनीखेज हत्या इस साल मई में राजा के हनीमून के दौरान सोहरा (चेरापूंजी) में हुई थी। आरोपी पहले कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगा चुके हैं, लेकिन वह खारिज हो चुकी हैं।
सूत्रों के मुताबिक अदालत ने पांचों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या), 238(ए) (सबूत छिपाना) और 61(2) (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप तय किए हैं। पांच आरोपियों पर राजा की हत्या करने और सबूत मिटाने के आरोप है। सभी आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया है। अब जल्दी ही ट्रायल शुरू होगा। केस में पेश हुए सबूतों का भी बचाव पक्ष परीक्षण करेगा। इस केस में राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने भी अपनी तरफ से वकील किया है। विपिन हत्याकांड के बाद दो बार केस के सिलसिले में शिलांग जा चुके हैं। विपिन के वकील द्वारा पूर्व में सबूत मिटाने के आरोपी प्राॅपर्टी ब्रोकर और सुरक्षा गार्ड की जमानत होने पर आपत्ति ली जा चुकी है।
पुलिस के अनुसार, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 21 मई को शिलांग पहुंचे थे और वहां से हनीमून मनाने सोहरा गए। 26 मई को दोनों लापता हो गए, जिसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। करीब एक हफ्ते बाद, 2 जून को राजा का शव वी सावडॉन्ग जलप्रपात के पास गहरी खाई से बरामद हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। दोनों ने मध्य प्रदेश से आए तीन सुपारी किलर्स, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद को हत्या के लिए किराए पर रखा था। पुलिस के मुताबिक, हत्या सोनम की मौजूदगी में ही की गई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।