{"_id":"682a3774c34ba58d86008d0b","slug":"video-tiranga-yatra-was-taken-out-in-ballia-youth-came-out-on-the-streets-with-indian-flag-in-their-hands-2025-05-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"बलिया में निकाली गई तिरंगा यात्रा, हाथों में भारतीय ध्वज लेकर सड़क पर उतरे युवा, दिखा जोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलिया में निकाली गई तिरंगा यात्रा, हाथों में भारतीय ध्वज लेकर सड़क पर उतरे युवा, दिखा जोश
भारतीय सेना की ओर से हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न किए गए ऑपरेशन सिंदूर और वीर जवानों के अदम्य साहस को सम्मान देने के लिए नगर में एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजन का नेतृत्व सिकंदरपुर के पूर्व विधायक संजय यादव ने किया। सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता बाइक रैली में शामिल हुए।
बाइक तिरंगा यात्रा गांधी इंटर कॉलेज से आरंभ हुई और नगर के प्रमुख मार्गों बेल्थरामार्ग, नगरा मोड़, लखनापार, एकइल, टड़वा, पुर, जगदरा, खेजुरी, बहेरी, पंदह तथा घुड़ी बाबा के टोला से होते हुए पुनः गांधी इंटर कॉलेज पर आकर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं की बाइकों पर गर्व से लहराता तिरंगा और गगनभेदी नारों ने पूरे क्षेत्र को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा भारतीय सेना का शौर्य और बलिदान देश के प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व की बात है। ऑपरेशन सिंदूर जैसी सैन्य कार्यवाहियां हमें यह एहसास कराती हैं कि हमारी सीमाएं सुरक्षित हाथों में हैं। यह तिरंगा यात्रा भारतीय सैनिकों के सम्मान की एक छोटी-सी अभिव्यक्ति है। रास्ते भर आम जनता ने रैली का उत्साहपूर्वक स्वागत किया, जगह-जगह फूल बरसाए गए और कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने जयघोष करते हुए कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। अरविंद कुमार राय, संजय जायसवाल, आकाश तिवारी, क्षितिज प्रताप सिंह, चंदन राय, गोपाल चौरसिया, जितेंद्र सोनी, जितेंद्र वर्मा, ज्ञान प्रकाश राय बबलू, छोटू राजभर आकाश पांडे, मनोज सिंह, रामजी राय थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।