{"_id":"6914db7d1f47bc882202d13d","slug":"desire-to-bring-gold-medal-for-the-country-by-playing-olympics-ballia-news-c-190-1-bal1001-151935-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: ओलंपिक खेल कर देश के लिए गोल्ड मेडल लाने की तमन्ना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: ओलंपिक खेल कर देश के लिए गोल्ड मेडल लाने की तमन्ना
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदरपुर। ददरी मेले में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में जिला केशरी का खिताब जीत चुके नगरा क्षेत्र के बछईपुर बड़कापुरा निवासी अर्जुन यादव का ग्रामवासियों ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया। ददरी मेले में हुई कुश्ती में अर्जुन ने रसड़ा के सर्वेश यादव को हराकर जिला केशरी का खिताब जीता था।
अर्जुन की पहलवानी की शुरुआत परसिया स्थित अखाड़े से हुई। दिनेश और मनोहर पहलवान के सानिध्य में रह कर अर्जुन ने दांवपेच सीखे। इसके बाद गोंडा के पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के यहां नंदनी एकेडमी में रह कर प्रैक्टिस की। वर्तमान समय में अर्जुन हाथरस में भारत केशरी रामेश्वर पहलवान की देखरेख में प्रैक्टिस कर रहे हैं। अर्जुन की कामयाबी से परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है। मां शिवकुमारी देवी ने बताया कि मेरे लाल ने जो सफलता हासिल की है वह हम सबके लिए गर्व का क्षण है।
अर्जुन के पिता ओमप्रकाश यादव बाहर रह कर नौकरी करते हैं। अर्जुन यादव ने बताया कि जिला केशरी का खिताब मिलने से मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। जिस तरह से हाकी व क्रिकेट जैसे खेलों को सरकार काफी सपोर्ट कर रही है उसी तरह कुश्ती पर भी ध्यान दें। यदि सरकार प्रोत्साहित करे तो ओलंपिक में खेल कर देश के लिए गोल्ड जीत सकते हैं। हनुमान यादव, अमित, ओमजी यादव, आकाश, अनुज यादव, धीरेंद्र यादव रामबाबू यादव मौजूद रहे।
Trending Videos
अर्जुन की पहलवानी की शुरुआत परसिया स्थित अखाड़े से हुई। दिनेश और मनोहर पहलवान के सानिध्य में रह कर अर्जुन ने दांवपेच सीखे। इसके बाद गोंडा के पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के यहां नंदनी एकेडमी में रह कर प्रैक्टिस की। वर्तमान समय में अर्जुन हाथरस में भारत केशरी रामेश्वर पहलवान की देखरेख में प्रैक्टिस कर रहे हैं। अर्जुन की कामयाबी से परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है। मां शिवकुमारी देवी ने बताया कि मेरे लाल ने जो सफलता हासिल की है वह हम सबके लिए गर्व का क्षण है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अर्जुन के पिता ओमप्रकाश यादव बाहर रह कर नौकरी करते हैं। अर्जुन यादव ने बताया कि जिला केशरी का खिताब मिलने से मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। जिस तरह से हाकी व क्रिकेट जैसे खेलों को सरकार काफी सपोर्ट कर रही है उसी तरह कुश्ती पर भी ध्यान दें। यदि सरकार प्रोत्साहित करे तो ओलंपिक में खेल कर देश के लिए गोल्ड जीत सकते हैं। हनुमान यादव, अमित, ओमजी यादव, आकाश, अनुज यादव, धीरेंद्र यादव रामबाबू यादव मौजूद रहे।