{"_id":"6914dc076a987ac007008f49","slug":"bariyas-team-won-the-volleyball-competition-stadium-became-runner-up-ballia-news-c-190-1-bal1002-151972-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में बैरिया की टीम जीती, स्टेडियम उपविजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में बैरिया की टीम जीती, स्टेडियम उपविजेता
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिया। ददरी मेला के क्रीड़ांगन में बुधवार को वाॅलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में 5 सदस्यों ने सभी के बीच मैच कराया, जो कांटे का रहा। फाइनल में पहुंची बैरिया व स्टेडियम के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा।
दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में बैरिया की टीम ने स्टेडियम को हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। बैरिया टीम के खिलाड़ियों ने लगातार उम्दा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा, सीआरओ त्रिभुवन व ईओ सुभाष कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में बैरिया, अख्तियारपुर, पक्काकोट, प्रधानपुर, नरही, दुबहर, कुरेजी, स्टेडियम, टैगोर नगर, जाम रसड़ा, कांसो, आनंदनगर, सनबीम की वाॅलीबॉल टीम ने भाग लिया। पहला सेमीफाइनल स्टेडियम व कांसो के बीच खेला गया। जिसमें स्टेडियम की टीम ने 21-16 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना लिया। दूसरा सेमीफाइनल का मैच कुरैजी व बैरिया टीम के बीच हुआ, जिसमें बैरिया की टीम 21-12 से मैच जीत दर्जकर फाइनल में पहुंच गई। फाइनल स्टेडियम व बैरिया की टीम के बीच हुआ। बैरिया की टीम ने 25-21 से फाइनल मैच जीत लिया। निर्णायक की भूमिका में अरविंद सिंह, सच्चिदानंद राय, रामकुमार यादव, मनीष सिंह व मृत्युंजय पाठक रहे।
-- -
ददरी मेला में आज कबड्डी
ददरी मेला में बृहस्पतिवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। सीआरओ त्रिभुवन ने बताया कि मेला के क्रीड़ांगन में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जिला क्रीड़ाधिकारी की देखरेख में होगा।
Trending Videos
दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में बैरिया की टीम ने स्टेडियम को हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। बैरिया टीम के खिलाड़ियों ने लगातार उम्दा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा, सीआरओ त्रिभुवन व ईओ सुभाष कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में बैरिया, अख्तियारपुर, पक्काकोट, प्रधानपुर, नरही, दुबहर, कुरेजी, स्टेडियम, टैगोर नगर, जाम रसड़ा, कांसो, आनंदनगर, सनबीम की वाॅलीबॉल टीम ने भाग लिया। पहला सेमीफाइनल स्टेडियम व कांसो के बीच खेला गया। जिसमें स्टेडियम की टीम ने 21-16 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना लिया। दूसरा सेमीफाइनल का मैच कुरैजी व बैरिया टीम के बीच हुआ, जिसमें बैरिया की टीम 21-12 से मैच जीत दर्जकर फाइनल में पहुंच गई। फाइनल स्टेडियम व बैरिया की टीम के बीच हुआ। बैरिया की टीम ने 25-21 से फाइनल मैच जीत लिया। निर्णायक की भूमिका में अरविंद सिंह, सच्चिदानंद राय, रामकुमार यादव, मनीष सिंह व मृत्युंजय पाठक रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ददरी मेला में आज कबड्डी
ददरी मेला में बृहस्पतिवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। सीआरओ त्रिभुवन ने बताया कि मेला के क्रीड़ांगन में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जिला क्रीड़ाधिकारी की देखरेख में होगा।