Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
When a bear entered the house and sat down, the family was locked in the room out of fear,
{"_id":"6829bb575df7369a04028136","slug":"when-a-bear-entered-the-house-and-sat-down-the-family-was-locked-in-the-room-out-of-fear-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2962489-2025-05-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: जब घर में घुसकर बैठ गया भालू , डर के मारे कमरे में कैद हुआ परिवार, जानें पूरी कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: जब घर में घुसकर बैठ गया भालू , डर के मारे कमरे में कैद हुआ परिवार, जानें पूरी कहानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Sun, 18 May 2025 07:14 PM IST
शहडोल जिले के जयसिंहनगर के अमझोर के गांधिया गांव में एक मादा भालू के घर में घुसने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद गुप्ता परिवार के सदस्यों ने खुद को एक कमरे में कैद कर लिया और घंटों तक घर में भालू का उत्पात देखा। वन विभाग की तत्परता से भालू का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, जिससे गांव में चैन की सांस ली गई।
गांव के स्थानीय निवासियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब गुप्ता परिवार के लोग सो रहे थे। अचानक भालू घर में घुस आया, जिसके चलते परिवार के सदस्य डर के मारे एक कमरे में बंद हो गए। और मामले की जानकारी वन विभाग को दी। जानकारी के बाद गुप्ता परिवार के घर वन विभाग की टीम पहुंची और घंटों कड़ी मेहनत के बाद रविवार दोपहर भालू को घर से बाहर निकाल खदेड़ा।
SDO मुकुल सिंह के निर्देश पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भालू को सुरक्षित रेस्क्यू करने का प्रयास किया। भालू को घर से बाहर निकालने के लिए सावधानीपूर्वक योजना बनाई। सभी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए उसे सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ दिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भालू ने घर में काफी उत्पात मचाया, लेकिन वन विभाग की टीम के प्रयासों के चलते इसे बिना किसी नुकसान के बाहर निकाला गया। गांव के अन्य निवासी भी घटना के बाद चिंतित थे। हमें भालू की उपस्थिति से डर था, लेकिन वन विभाग ने सही समय पर मदद की।
बता दें कि जिले की सीमा संजय गांधी एवं बांधवगढ़ नेशनल पार्क से जुड़े होने की वजह से आए दिन यहां जंगली जानवरों का आना-जाना बना रहता है। ब्यौहारी में पिछले कई महीनो से हाथियों का झुंड जंगलों में विचरण कर रहा है। इससे लोगों में काफी तहत का माहौल है। अब घर में भालू के घुसने से लोग और भी डरे हुए हैं। वन विभाग के SDO मुकुल सिंह ने कहा जानकारी मिलते ही हमने टीम को मौका पर भेजा था रेस्क्यू कर भालू को जंगल में छोड़ा गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।