जिले के सदर थाना क्षेत्र के दादर गांव में रविवार को बच्चों के मामूली विवाद ने दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। कश्मीरी पंडित और सिख समुदाय के बीच यह झगड़ा तलवार और पत्थरों के हमले में बदल गया, जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
घटना के दौरान सतनाम, मलकीत और जसवंत गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सतनाम के अनुसार वह सुबह 9 बजे बाजार से लौट रहा था, तभी गांव के कुछ लोगों ने उसे रास्ते में रोककर तलवार और पत्थरों से हमला कर दिया। जब मलकीत और जसवंत बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया।
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: अब सिर्फ पीओके पर होगी बात- मंत्री जोगाराम पटेल का बयान, पेयजल आपूर्ति के लिए प्लान तैयार
सतनाम ने आरोप लगाया कि कश्मीरी पंडित समुदाय के सचिन, नितिन और उनके साथियों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला किया। इससे दोनों समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।