मध्यप्रदेश के बड़वानी नगर में रविवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ। एक मां अपनी तीन बेटियों के साथ स्कूटी पर खड़ी थीं, तभी एक शराबी ट्रैक्टर चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि चारों लोग सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। वहीं, मां और बेटियां काफी देर तक सड़क पर तड़पती रहीं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक चारों घायल हैं, लेकिन एक बेटी की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। इस हादसे का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। बड़वानी नगर के राजघाट रोड पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी पर एक महिला अपनी तीन बेटियों के साथ जा रही थी। हादसे में सभी चारों लोग घायल हो गए।
घायलों में 14 साल की पलक कुशवाह, 12 साल की कनिका कुशवाह और 8 साल की आकृति कुशवाह शामिल हैं। इनकी मां भी हादसे में घायल हुई हैं। सबसे ज्यादा चोट कनिका को लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब ये सभी लोग रविवार के हाट बाजार के लिए कृषि उपज मंडी जा रहे थे।
यह भी पढ़े: इंदौर में इतिहास को सहेजने का जुनून, किसी ने सिक्के तो किसी ने संजोए 90 हजार गाने
बताया गया कि ट्रैक्टर चालक ईंट भट्टे की ओर खाली ट्रैक्टर लेकर जा रहा था और शराब के नशे में था। हादसे के बाद वह मौके से भाग गया। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक बच्ची की हालत गंभीर है।
यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई ट्रैक्टर मालिक बिना लाइसेंस और अनुभव के ड्राइवरों को ट्रैक्टर चलाने देते हैं, जिससे ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं। लोगों ने अब ट्रैक्टर चालकों की सख्ती से जांच करने की मांग की है।