बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे कल्याणपुरा गांव निवासी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अंगूरबाला लोनखेड़े ने नर्मदा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार सुबह उनका अपने पति डॉ. कृष्णा लोनखेड़े से मंगलसूत्र को लेकर विवाद हुआ था। नाराज होकर वह स्कूटी से घर से निकलीं और छोटी कसरावद के नर्मदा पुल पर पहुंचीं। वहां वाहन खड़ा कर नदी में कूद गईं। पुल से गुजर रहे लोगों ने यह दृश्य देखा और तुरंत नाविकों को सूचना दी।
एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू, अस्पताल में घोषित हुई मृत
घटना की जानकारी मिलते ही पुल पर तैनात एसडीआरएफ टीम ने नाव से रेस्क्यू कर महिला को बाहर निकाला। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। डॉ. कृष्णा लोनखेड़े ने बताया कि पत्नी को मंगलसूत्र चाहिए था, जिसे बाद में लाने की बात कही गई थी। इसी बात से नाराज होकर वह घर से निकल गईं। उन्होंने बताया कि उन्हें आशंका थी कि पत्नी कोई गलत कदम उठा सकती है, इसलिए उन्होंने डायल 100 और पुलिस को सूचना दी थी।
ये भी पढ़ें- महाकाल के गर्भगृह में भिड़े पुजारी और संत, गालीगलौज-हाथापाई से घबरा गए भक्त, जानिए क्या है विवाद
पुल पर सुरक्षा इंतजाम नदारद, 9 साल में 109 मौतें
नर्मदा नदी का यह पुल करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा और 301 फीट ऊंचा है। बीते नौ साल में यहां 109 लोगों ने जान दी है। पुल पर न तो सुरक्षा बैरिकेड्स हैं और न ही चेतावनी संकेत। पुल की चौकी आधा किलोमीटर दूर होने से त्वरित कार्रवाई में देरी होती है। समाजसेवी संजय गुप्ता ने बताया कि वह पिछले 20 साल से पुल पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं और इस संबंध में कई बार प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, प्रभारी मंत्री, कलेक्टर और एसपी को आवेदन दे चुके हैं।
मर्ग कायम कर जांच शुरू
शहर कोतवाली प्रभारी दिनेश कुशवाह ने बताया कि महिला के पुल से कूदने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। महिला को नदी से निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अंगूरबाला लोनखेड़े