Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
Kaithal Anti-Narcotic Cell nabs two drug peddlers in two cases, seizes 2 kg 642 grams of hashish
{"_id":"68f89b74f5c5267a600097c9","slug":"video-kaithal-anti-narcotic-cell-nabs-two-drug-peddlers-in-two-cases-seizes-2-kg-642-grams-of-hashish-2025-10-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"कैथल एंटी नारकोटिक सेल ने दो मामलों में दो नशा तस्कर किए काबू, दो किलो 642 ग्राम चरस बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैथल एंटी नारकोटिक सेल ने दो मामलों में दो नशा तस्कर किए काबू, दो किलो 642 ग्राम चरस बरामद
एक तरफ जहां जिला पुलिस द्वारा एसपी उपासना के निर्देशानुसार आमजन को नशा न करने बारे जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर नशा मुक्त हो जिला मुहिम तहत नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स सैल द्वारा अलग अलग 2 मामलों में 2 नशा तस्करों को काबू कर लिया गया। जिनके कब्जे से 2 किलो 642 ग्राम चरस बरामद हुई। बरामद नशे की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए आंकी जा रही है।
डीएसपी क्राईम सुशील प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एसआई राजबीर सिंह की टीम शाम के समय गश्त दौरान अंबाला बाईपास नाका कैथल के पास मौजूद थी, जहां एक गुप्त सूचना मिली कि क्योड़क निवासी जनेश्वर उर्फ बिल्लू काफी समय से नशीला पदार्थ चरस बेचने का काम करता है।
जो अभी ड्रेन पुल अंबाला रोड से कुरुक्षेत्र रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक पिट्ठू बैग लिए हुए खड़ा है। जिसको दबिश देकर चरस सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस टीम द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके त्वरित कार्रवाई करते हुए ड्रेन पुल अंबाला रोड से कुरुक्षेत्र रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर दबिश देकर संदिग्ध जनेश्वर उपरोक्त को काबू कर लिया गया।
पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी बीरभान के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में पिट्ठू बैग के अंदर रखे एक पॉलिथीन से 1 किलो 534 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे एस आई महेंद्र द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
डीएसपी ने बताया कि दूसरे मामले में एंटी नारकोटिक सेल के एएसआई राजेश कुमार की टीम शाम के समय गश्त दौरान गांव उझाना क्षेत्र में मौजूद थी। जहां पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि गांव उझाना निवासी गुरमेल सिंह चरस बेचने का धंधा करता है जो आज चरस लेकर कैथल की तरफ बेचने के लिए जाएगा। जिसको उझाना वाली सड़क पर नाकाबंदी करके काबू किया जा सकता है।
पुलिस टीम द्वारा तत्पर कार्रवाई करते हुए वाटर सप्लाई उझाना के पास नाकाबंदी की गई। कुछ समय बाद गांव उझाना की तरफ से पैदल अपने हाथ में एक थैला लिए आए संदिग्ध गुरमेल उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा काबू कर लिया गया।
पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी ललित कुमार के समक्ष नियम अनुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में थैले अंदर रखे पॉलिथीन से 1 किलो 108 ग्राम चरस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एस आई बलराज सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो आरोपी बुधवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
डीएसपी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जिला कैथल में किसी भी नशा तस्कर को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।