Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Wanted accused arrested in Abu Road case of fatal attack on police constable
{"_id":"68f7b64a9dd37b68e907af44","slug":"wanted-accused-arrested-in-abu-road-case-of-fatal-attack-on-police-constable-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3542627-2025-10-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: पुलिस कांस्टेबल पर जानलेवा हमले के मामले ने वांछित आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: पुलिस कांस्टेबल पर जानलेवा हमले के मामले ने वांछित आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Tue, 21 Oct 2025 10:56 PM IST
आबूरोड शहर पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड पर तैनात कांस्टेबल पर जानलेवा हमले के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। दीपावली के दिन यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने और उत्पात मचाने के दौरान कांस्टेबल ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तो नाराज आरोपियों ने उस पर छूरी से हमला कर दिया। घटना के तुरंत बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आबूरोड सदर पुलिस थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि इस मामले में पाटन, मालाफली, डेरी, थाना रीको, आबूरोड जिला सिरोही निवासी भगा पुत्र भूरा गरासिया, अना पुत्र भूरा गरासिया, गोवा पुत्र सोपा गरासिया एवं थोबरी फली, सियावा थाना आबूरोड निवासी सोमा पुत्र डुगरा गरासिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से तीन धारदार छूरियां भी बरामद की गई हैं। कार्रवाई में आबूरोड शहर थाना के उपनिरीक्षक भगवानाराम, सहायक उपनिरीक्षक श्रवणसिंह, कांस्टेबल कालूराम, मालाराम, ओमप्रकाश और धरमाराम शामिल रहे।
पुलिस के अनुसार मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देशानुसार आबूरोड शहर थाना की टीम ने राजकार्य में बाधा डालने और हत्या के प्रयास करने वाले चारों आरोपियों को मात्र एक घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
आबूरोड शहर थाना के कांस्टेबल ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 20 अक्टूबर 2025 को सहायक उपनिरीक्षक श्रवणसिंह के नेतृत्व में वह आबूरोड रोडवेज बस स्टैंड पर वाहन संख्या 112 के नीचे उतरकर यातायात व्यवस्थित कर रहे थे और उत्पात मचाने वाले लोगों को समझाकर घरों की ओर भेज रहे थे। इसी दौरान आरोपी वहां राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। जब उन्हें टोका गया, तो नाराज होकर आरोपियों ने कांस्टेबल पर छूरी से हमला कर दिया। इस हमले में कांस्टेबल के पीठ और हाथ पर धारदार चाकू से चोट लगी और वर्दी का शर्ट भी फट गया। घटना के बाद आबूरोड पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी और त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।