{"_id":"68f76bb1b2383023760ef971","slug":"video-una-dc-jatin-lal-celebrated-diwali-with-senior-citizens-and-migrant-children-2025-10-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: उपायुक्त जतिन लाल ने वरिष्ठ नागरिकों और प्रवासी बच्चों संग मनाई खुशियों की दीपावली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: उपायुक्त जतिन लाल ने वरिष्ठ नागरिकों और प्रवासी बच्चों संग मनाई खुशियों की दीपावली
दीपावली के पावन पर्व पर उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर खुशियां साझा कीं और मानवीय करुणा, संवेदनशील प्रशासन और साझे उल्लास का सुंदर संदेश दिया। उपायुक्त ने सोमवार को चड़तगढ़ स्थित वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र में पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों से स्नेहपूर्वक भेंट की, उन्हें कंबल और मिठाई भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं तथा उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनकी माता श्रीमती कमलेश लाल, पत्नी डॉ. रेणु शेरावत और सुपुत्र विहान लाल भी साथ रहे। उन्होंने केंद्र की स्वास्थ्य, भोजन एवं आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया और प्रबंधन को सभी जरूरतों का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि केंद्र के सुदृढ़ीकरण के लिए 2 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन सेल एंड वेलफेयर सोसाइटी चड़तगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश कुमार ऐरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इसके उपरांत, उपायुक्त परिवार सहित शिक्षा सुधार समिति, ईसपुर द्वारा नौण मंदिर प्रांगण में आयोजित दीपावली उत्सव में शामिल हुए। समिति के गैर-आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों के प्रवासी बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों, गीतों और सुंदर रंगोलियों से माहौल को उल्लासमय बना दिया। उपायुक्त ने बच्चों की प्रस्तुतियों और उत्साह की सराहना करते हुए उनके साथ खेलों में सहभागिता की और उपहार व मिठाइयां भेंट कीं। इस दौरान म्यूजिकल चेयर, लेमन रेस, सैक रेस का भी आयोजन किया गया । म्यूजिकल चेयर में विहान लाल, सैक रेस में अंजली तथा लेमन रेस में कोमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी गैर-आवासीय केंद्रों के बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई, जबकि समिति की छात्रा अर्शदीप को राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समिति के महासचिव सुच्चा सिंह कंग ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दीं, जबकि प्रधान चितविलास पाठक ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सतीश शर्मा, मोहन लाल, सखा कुमार खत्रा, अश्वनी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिव कुमार, कैप्टन हरमेश, रामकृष्ण भट्टी, सुरेश कुमार, तारा सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।