टोंक जिले के घाड़ थाना क्षेत्र के चंदवाड गांव में सोमवार देर रात भीषण आग की घटना सामने आई। गांव के बीच स्थित बालाजी जनरल स्टोर में अचानक आग लगने से पूरा सामान जलकर राख हो गया। अनुमानित 15 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।द
रात करीब एक बजे दुकान के ऊपर सो रहे दुकानदार हनुमान प्रसाद मीणा को अचानक धुएं की तेज बदबू महसूस हुई। जब वे नीचे उतरे तो देखा कि दुकान का शटर गर्म था और भीतर से लपटें व धुआं उठ रहा था। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक लपटें बेकाबू हो चुकी थीं।
आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखे मनिहारी सामान, कपड़े, किताबें, जूते, सीसीटीवी सेटअप और जरूरी दस्तावेज़ सब जलकर राख हो गए। साथ ही स्टोर में रखे खाद, अनाज और किराने के कट्टे भी पूरी तरह नष्ट हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि अगर आग कुछ देर और फैलती तो पास के अन्य मकानों और दुकानों तक पहुंच सकती थी।
दुकानदार हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि आग से लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आग लगने से जीवन भर की जमा पूंजी पलभर में राख बन गई। सूचना मिलते ही घाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक मदद और राहत राशि देने की मांग की है। पुलिस ने आगजनी की वजह इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट बताई है, हालांकि फॉरेंसिक जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल प्रशासन ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।