{"_id":"68f75de719ce4c90d00ba5e2","slug":"video-martyr-policemen-memorial-honor-ceremony-organized-at-sonipat-police-line-2025-10-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत पुलिस लाइन में आयोजित किया गया शहीद पुलिसकर्मी स्मृति सम्मान समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत पुलिस लाइन में आयोजित किया गया शहीद पुलिसकर्मी स्मृति सम्मान समारोह
पुलिस आयुक्त (सीपी) एडीजीपी ममता सिंह ने कहा कि कोई भी देशवासी शहीदों की कुर्बानी को कभी भुला नहीं सकता। देश के जवानों के बलबूते ही हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित है और हम चैन की नींद लेते हैं। शहीद को धर्म, जाति या क्षेत्र में नहीं बांटा जा सकता है। सभी को अपने अंदर शहीदों के प्रति सम्मान की भावना रखनी चाहिए।
वह मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस शहीदी स्मृति दिवस एवं पुलिस झंडा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं। कार्यक्रम का आयोजन ड्यूटी के दौरान अपने जीवन का बलिदान करने वाले पुलिस बल के शहीदों की याद में किया जाता है। पुलिसकर्मियों ने शहीदों को सम्मान देने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।
अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक-दूसरे की वर्दी पर पुलिस झंडा लगाकर पुलिस झंडा दिवस मनाया। सीपी ने कहा कि 21 अक्तूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीन के हमले का मुकाबला करते हुए 10 जवान शहीद हुए जो तृतीय एवं द्वितीय बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के थे।
इसके बाद से ही जवानों को शहादत को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को पुलिस शहीदी स्मृति दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कर्तव्य की बलिवेदी पर प्राण न्योछावर करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का यही प्रयास होगा कि हम भी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए देश की रक्षा करें। इस दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान डीसीपी मुख्यालय व पूर्वी जोन प्रबीना पी, पुलिस डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान, डीसीपी पश्चिमी जोन कुशल पाल सिंह, डीसीपी गोहाना भारती डबास मौजूद रही।
सोनीपत पुलिस के 14 जवान कर्तव्य पालन में हो चुके बलिदान
सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान देशभर में 191 पुलिस जवान बलिदान हुए। सभी बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने कहा कि अब तक सोनीपत जिले के 14 पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्य पालन के दौरान देश की रक्षा में अपना बलिदान दिया है।
-सिपाही नारायण सिंह : 31, मई 1992, पंजाब के पटियाला स्थित मतौली में रेड के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ में बलिदान हुए।
-सिपाही अशोक कुमार : 6, नवंबर 1999 को कच्चे क्वार्टर बाजार में लगी आग से लोगों को बचाते हुए बलिदान हुए।
-सिपाही रणबीर : 3, जून 2000 को गुरुग्राम में अपराधियों से मुठभेड़ में बलिदान हुए।
-सिपाही सुभाष : 3 सितंबर, 2001, बहादुरगढ़ कोर्ट के पास गोलीबारी में बलिदान हुए।
-सिपाही शेर सिंह : 30 मार्च 2003, नहर पुलिया सोनीपत पर नाकाबंदी के दौरान मुठभेड़ में बलिदान हुए।
-यूजीसी रामलखन : 20 अप्रैल, 2005, कथूरा के पास गश्त के दौरान मुठभेड़ में बलिदान हुए।
-यूजीसी रणधीर सिंह : 20 अप्रैल, 2005 को महम रोड, कथूरा में अपराधियों से मुठभेड़ में बलिदान हुए।
-एएसआई प्रदीप कुमार : 21 अगस्त, 2015 को गोहाना रोड गढ़ी सराय नामदारखां के पास मुठभेड़ में बलिदान हुए।
-हवलदार यशपाल 17 मार्च, 2019 को खरखौदा रोड पर अपराधी को पकड़ते समय सडक़ दुर्घटना में बलिदान हुए।
-सिपाही रविंद्र : 30 जून, 2020 को जींद रोड पर बुटाना के पास हमलावर के चाकू से हमला करने पर बलिदान हुए।
-एसपीओ कप्तान : 30 जून 2020 को जींद रोड पर बुटाना के पास हमलावर के चाकू से हमला करने पर बलिदान हुए।
-सिपाही संदीप कुमार : 30 सितंबर, 2021 को हरिद्वार में अपराधियों से मुठभेड़ के दौरान बलिदान हुए।
-मुख्य सिपाही राज सिंह 11 जून 2003 में रोहतक अदालत परिसर में कैदी पेशी के दौरान गोलीबारी में बलिदान हुए।
-सिपाही ताराचंद : 12 अप्रैल 1989 को अंबाला कोर्ट परिसर में उग्रवादियों से मुठभेड़ में बलिदान हुए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।