दीपावली की रात बूंदी शहर में उस वक्त मातम पसर गया जब सदर थाना क्षेत्र के सिलोर रोड पर पटाखा फेंकने के विवाद में एक 19 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सदर थाना अधिकारी रमेश आर्य ने बताया कि मृतक विष्णु सैनी (19), निवासी रावला का चौक, नाहर का चोहट्टा, अपने दोस्तों के साथ दीपावली मनाने घर से बाहर गया था। इसी दौरान पटाखा फेंकने को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना अधिकारी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया। मंगलवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया।
परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि विष्णु गोपाल सिंह प्लाजा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने का काम करता था। सोमवार रात करीब 9:30 बजे उसके दोस्त सुरजीत, आदित्य और एक अन्य युवक घर आए और उसे साथ ले गए। कुछ देर बाद विष्णु के फोन से लखन ने कॉल कर बताया कि विष्णु को चाकू मार दिया गया है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो विष्णु मृत अवस्था में मिला। शव मिलने के बाद परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और परिवार के इकलौते सहारे की मौत के बाद एक करोड़ रुपये की सहायता राशि की मांग की। समाज के लोगों ने भी प्रशासन से कार्रवाई और मुआवजा देने तक शव लेने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: डूंगरी बांध के विरोध में ग्रामीणों ने मनाई ‘काली दिवाली’, दीये बुझाकर किया ब्लैकआउट
सूचना पर तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा और कोतवाली थाना अधिकारी भंवर सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। आश्वासन दिया गया कि नियमों के अनुसार अधिकतम आर्थिक सहायता दी जाएगी और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद परिजनों ने शव ले लिया। इस बीच सदर थाना पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ युवकों को डिटेन किया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बूंदी शहर के प्रबुद्धजनों ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शहर में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाएं और युवा पीढ़ी में चाकू रखने का बढ़ता क्रेज गंभीर समस्या बनता जा रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मोटरसाइकिलों पर समूह में घूमने वाले युवाओं की गहन तलाशी लेने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।