अलवर शहर के अखैपुरा थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो भाइयों के परिवार में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि विवाद किसी पुरानी संपत्ति को लेकर हुआ और इसी के चलते एक पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर दूसरे पक्ष पर टूट पड़े।
अखैपुरा थाना क्षेत्र के बनिया का बाग इलाके में रविवार को पुराने संपत्ति विवाद को लेकर दो भाइयों के एक ही परिवार के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: डूंगरी बांध के विरोध में ग्रामीणों ने मनाई ‘काली दिवाली’, दीये बुझाकर किया ब्लैकआउट
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, झगड़ा पुरानी किसी संपत्ति को लेकर हुआ था, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच पहले से रंजिश चल रही है और अक्सर इनके बीच कहासुनी होती रहती है, लेकिन इस बार झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष लाठी-डंडे लेकर आ गया और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां सभी का इलाज जारी है।