Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
250 quintals of Prasad will be offered at the Hanuman Temple in Hisar, and 25 quintals of Kadhi will be prepared.
{"_id":"68f756cf27629bf7e802f893","slug":"video-250-quintals-of-prasad-will-be-offered-at-the-hanuman-temple-in-hisar-and-25-quintals-of-kadhi-will-be-prepared-2025-10-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार के हनुमान मंदिर में लगेगा 250 क्विंटल प्रसाद का भोग, 25 क्विंटल कढ़ी होगी तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार के हनुमान मंदिर में लगेगा 250 क्विंटल प्रसाद का भोग, 25 क्विंटल कढ़ी होगी तैयार
नागोरी गेट स्थित सनातन धर्म प्राचीन हनुमान मंदिर 400 साल से अन्नकूट का प्रसाद वितरित हो रहा है। इस बार भी अन्नकूट प्रसाद तैयार हो रहा है। बुधवार सुबह 11.30 बजे से प्रसाद वितरण होगा। जिसके लिए 25 क्विंटल कढ़ी, 6 क्विंटल बाजरा की खिचड़ी, 4.50 क्विंटल आटे की पूरी, 4.50 क्टिंल पूरी, 1.5 क्विंटल चावल,13 क्विंटल सब्जियां तैयार की जाएंगी। प्रसाद देसी घी में बनाकर तैयार किया जाएगा। एक महीना पहले से इसकी तैयारी शुरु हो जाती है।
मंदिर समिति के प्रधान कैलाश चौधरी ने बताया कि 20 हलवाई प्रसाद तैयार करेंगे। भगवान को भोग लगाने के बाद ही प्रसाद का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल 70 क्विंटल प्रसाद तैयार कर वितरित किया जाएगा। मंदिर के सचिव मधुसूदन गुप्ता ने बताया कि मंदिर में एक ओर से प्रवेश दिया जाएगा। प्रसाद लेकर दूसरे ओर से निकलेंगे। सभी श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने के लिए नियम के अनुसार लाइन में आना होगा।
दूसरी ओर अन्नकूट का प्रसाद लगाने की तैयारी बाबा प्रयाग गिरी शिवालय मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों की मीटिंग प्रधान बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में मंदिर के प्रांगण में हुई। प्रधान बजरंग गर्ग ने कहा कि 22 अक्तूबर को पूजा-पाठ व अन्नकूट का प्रसाद लगाया जाएगा। रात 2 बजे से ही प्रसाद तैयार करने का काम शुरु होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।