{"_id":"682b8898b419455c91072729","slug":"video-administrative-meeting-in-bhadohi-dm-sp-took-information-agitation-of-electricity-workers-2025-05-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"भदोही में प्रशासनिक बैठक, डीएम-एसपी ने ली जानकारी, बिजली कर्मियों का आंदोलन, सीडीओ को सौंपी गई निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भदोही में प्रशासनिक बैठक, डीएम-एसपी ने ली जानकारी, बिजली कर्मियों का आंदोलन, सीडीओ को सौंपी गई निगरानी
विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति की ओर से 20 मई को होने वाले आंदोलन को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शैलेश कुमार और एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बैठक कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। छह प्रमुख उपकेंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने संग 24 घंटे रोस्टर वाइज ड्यूटी लगाई गई। एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य को प्रशासन और एएसपी शुभम अग्रवाल को पुलिस का नोडल बनाया गया। सीडीओ डॉ. शिवाकांत द्विवेदी को सुपरविजन अधिकारी बनाया।
जिलाधिकारी ने बताया कि 2220 केवी कनेहरी, 132 केवी फत्तूपुर, 132 केवी नरपतपुर, 132 केवी औराई और 132 केवी गोपीगंज उपकेंद्रों की निगरानी के लिए इमरजेंसी वाट्सपग्रुप बनाएं। कंट्रोल रूम में 24 घंटे रोस्टर वाइज कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। यदि कहीं कोई समस्या आए तो तत्काल मुझे अवगत कराएंगे। डीएम ने अधिशासी अभियंता स्टोर ट्रांसमिशन वर्कशॉप को निर्देश दिया कि पूरी तैयारी कर ले। आईटीआई अप्रेंटिस कर रहे प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देकर तैयार रखें। अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि 29 सब स्टेशनों पर 532 आउटसोर्स कर्मियों से काम कराया जा रहा है। डीएम ने सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्रो में बराबर निगरानी करें। कहीं किसी प्रकार से स्थिति खराब न होने पाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल व अन्य प्राइवेट सेक्टर के लोगों से बात करके वहां वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था करा लें, ताकि आम जनमानस को कठिनाई न हो। इलेक्ट्रिक से संबंधित लोक निर्माण विभाग, जल निगम, नलकूप ,नगर पालिका कार्यदायी संस्थाओं से संबंधित इंजीनियर की सूची संबंधित विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। इस मौके पर एसी विद्युत राधेश्याम, एक्सईएन आरबी शर्मा, आदित्य पांडेय आदि रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।