{"_id":"696406c9184b8d13ce04a326","slug":"be-cautious-if-you-receive-a-message-about-money-being-credited-to-your-account-your-account-could-get-emptied-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-137478-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: खाते में पैसे आने का मेसेज आए तो रहें सतर्क, खाली हो जाएगा खाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: खाते में पैसे आने का मेसेज आए तो रहें सतर्क, खाली हो जाएगा खाता
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञानपुर। अगर आपके खाते में 100 रुपये से लेकर पांच हजार तक आने का मेसेज आए तो सतर्क रहें। फोन पे, गूगल पे पर तुरंत पिन डालकर चेक न करें, अन्यथा आपका खाता खाली हो जाएगा। साइबर ठगों ने अब जैम डिपाजिट स्कैम से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।
साइबर टीम लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक कर रही है। जिले में साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है। स्कैमर नए-नए तरीके अपनाकर आम लोगों से पैसे ठग रहे हैं। इस समय एक नया और खतरनाक तरीका जैम डिपॉजिट स्कैम है। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस तरह के स्कैम में स्कैमर आपके बैंक अकाउंट में छोटी-मोटी राशि 100 से लेकर पांच हजार तक ट्रांसफर कर देते हैं। आपको यूपीआई एप या बैंक से क्रेडिट का मैसेज/नोटिफिकेशन आता है। जिज्ञासा में आप तुरंत अपना बैलेंस चेक करने के लिए यूपीआई खोलकर पिन नंबर डालते हैं।
स्कैमर पहले से ही आपके खिलाफ एक पेमेंट रिक्वेस्ट भेज चुके होते हैं। जैसे ही आप पिन डालते हैं। वह रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाती है और आपके अकाउंट से बड़ी राशि कट जाती है।
उन्होंने कहा कि अनजान सोर्स से क्रेडिट मैसेज आए तो घबराएं नहीं, तुरंत यूपीआई एप न खोलें। कम से कम 15 से 30 मिनट इंतजार करें या गलत पिन नंबर डालें। इसके अलावा 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर और www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
Trending Videos
साइबर टीम लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक कर रही है। जिले में साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है। स्कैमर नए-नए तरीके अपनाकर आम लोगों से पैसे ठग रहे हैं। इस समय एक नया और खतरनाक तरीका जैम डिपॉजिट स्कैम है। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस तरह के स्कैम में स्कैमर आपके बैंक अकाउंट में छोटी-मोटी राशि 100 से लेकर पांच हजार तक ट्रांसफर कर देते हैं। आपको यूपीआई एप या बैंक से क्रेडिट का मैसेज/नोटिफिकेशन आता है। जिज्ञासा में आप तुरंत अपना बैलेंस चेक करने के लिए यूपीआई खोलकर पिन नंबर डालते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कैमर पहले से ही आपके खिलाफ एक पेमेंट रिक्वेस्ट भेज चुके होते हैं। जैसे ही आप पिन डालते हैं। वह रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाती है और आपके अकाउंट से बड़ी राशि कट जाती है।
उन्होंने कहा कि अनजान सोर्स से क्रेडिट मैसेज आए तो घबराएं नहीं, तुरंत यूपीआई एप न खोलें। कम से कम 15 से 30 मिनट इंतजार करें या गलत पिन नंबर डालें। इसके अलावा 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर और www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।