घटिया थाना पुलिस ने दो सप्ताह पहले गांव से ही लव जिहाद का एक ऐसा मामला पकड़ा था, जिसमें आरोपी वीडियो कॉलिंग और स्क्रीन रिकॉर्ड कर युवतियों के गंदे वीडियो बनाते और उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करते थे। इस मामले में लड़कियों और युवतियों द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत पहले 7 और बाद में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। इन आरोपियों के मकान तोड़ने को लेकर सकल हिंदू समाज के द्वारा गांव में एक महापंचायत आयोजित की गई। इसमें लव जिहाद को लेकर सभी को जागरूक होने को भी कहा गया।
हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक प्रधान सिंह चौहान ने बताया किहिंदू समाज पंचायत की बैठक ग्राम बिछड़ोद में पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आयोजित की गई, जिसमें लगभग 23 गांव के 1100 से 1500 लोग शामिल हुए। जिन्होंने महिला सुरक्षा एवं लव जिहाद जैसे ज्वलंत सामाजिक विषयों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय ठाकुर, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठक मोहित सेंगर ने हिंदू समाज की एकता, जागरूकता एवं सामाजिक दायित्वों पर अपनी बात कही। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विष्णु, हिंदू जागरण मंच की प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नीलू चौहान, बिछड़ोद के सरपंच मुकेश चांदना एवं हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बिना नंबर की मोटरसाइकिल से कर रहा था स्टंट, पुलिस ने गिरफ्तार किया तो कान पकड़कर मांगी माफी
वक्ताओं ने यह कहा
वक्ताओं ने कहा कि बिछड़ौद के लव जिहाद का मामला केवल एक घटना नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति और मातृशक्ति पर प्रहार है। महापंचायत में निर्णय लिया गया कि समाज को जागरूक बनाकर ऐसी घटनाओं को रोका जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें सामूहिक जागरूकता अभियान चलाने, युवाओं को संस्कारवान बनाने, और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने की रूपरेखा बनाई गई।
इनामी मुश्ताक और अल्ताफ गिरफ्तार
बिछड़ौद में नाबालिग लड़कियों को फंसा वीडियो कॉलिंग के जरिए उनके अश्लील वीडियो स्क्रीन रिकॉर्ड कर दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे 10-10 हजार रुपए के इनामी मुश्ताक और अल्ताफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी रेहान आरोपी फरमान अभी फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश में टीम राजस्थान के झालावाड़ और आसपास के शहरों में दबिश मार रही है। याद रहे कि इस मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड फरमान के साथ ही पुलिस ने पूर्व में पकड़ाए फरमान मंसूरी के अलावा उजैर पठान, जुबैर मंसूरी, राजा रंगरेज, इकरार मंसूरी, जुनैद मंसूरी और फैज को पकड़ा था।
ये भी पढ़ें- पांच सौ ग्राम चरस के साथ पकड़ाए आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य की थैली से मिला 1 किलो 100 ग्राम गांजा
रिमांड पर चल रहा मास्टर मांइड फरमान
इस घटना के मास्टर मांइड फरमान को पुलिस ने कोर्ट से एक दिन के ट्राजिंट रिमांड पर लिया है। उससे पुलिस कस्टडी में पूछताछ की जा रही है। जिसे जल्द ही पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस फरमान से अब अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है जो उसके साथ लड़कियों के दुष्कर्म में भी शामिल रहे हैं। इसके अलावा फरमान ने लड़कियों के अश्लील वीडियो गांव और समाज के अन्य युवकों को भी भेजे थे। इन लोगों के बारे में भी पुलिस फरमान से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि फरमान से कई अहम सुराग हाथ लगेंगे।

महापंचायत में यह बोले वक्ता।
महापंचायत में उपस्थित लोग।