{"_id":"682b12cd11920715170b9426","slug":"video-video-sharavasata-nayaya-paraya-maharana-tha-rana-ahalyabii-halkara-manaii-gaii-tarashatabtha-varashha-jayata-2025-05-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: श्रावस्ती: न्याय प्रिय महारानी थीं रानी अहिल्याबाई होल्कर, मनाई गई त्रिशताब्दी वर्ष जयंती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: श्रावस्ती: न्याय प्रिय महारानी थीं रानी अहिल्याबाई होल्कर, मनाई गई त्रिशताब्दी वर्ष जयंती
जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना में सोमवार को अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी वर्ष जयंती कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य राम बिहारी वाजपेयी ने की। इस दौरान महिला सशक्तिकरण दौड़ का आयोजन भी किया गया। इसे श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय व अर्चना वाजपेई ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस दौरान श्रावस्ती विधायक ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर मालवा क्षेत्र की मराठा शासक और होल्कर राजवंश की न्यायप्रिय महारानी थी। उन्होंने अपने राज्य में धर्म, समाज व संस्कृति के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। प्रधानाचार्य ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने व महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये लोक माता अहिल्याबाई होलकर ने विशेष प्रयास किया था।
छात्रा शगुन बाजपेई ने कहा कि हमें ऐसी समाज सेविकाओं के ऊपर गर्व होना चाहिए जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया और समाज में न्याय की एक मिसाल पेश किया। हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर उदयभान पांडेय, शैलेंद्र कुमार वर्मा, वेद प्रकाश पांडेय, राजेश कुमार दुबे, हनुमान प्रसाद आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।