{"_id":"6914dee2a6dab8a1ed06b0cf","slug":"women-should-not-ignore-unusual-behavior-dm-shravasti-news-c-104-1-srv1004-115610-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"असामान्य हरकत को नजरंदाज न करें महिलाएं : डीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
असामान्य हरकत को नजरंदाज न करें महिलाएं : डीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रावस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत हक की बात डीएम के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने महिलाओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही महिलाओं को सुरक्षा के टिप्स भी दिए।
डीएम ने कहा कि अराजक तत्वों की ओर से की जाने वाली किसी हरकत को महिलाएं कतई नजरंदाज न करें। तत्काल 1090 व 112 पर फोन करें। साथ ही परिजनों से भी अपनी बात को साझा करें। ऐसा करने से अपराधियों पर अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी और सुरक्षा भी हो सकेगी।
इस दौरान महिलाओं व छात्राओं ने अपनी-अपनी समस्याएं बताईं। इस पर डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित कराने का निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं से महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने में मदद मिल रही है। इस मौके पर डीएमसी सरिता मिश्रा, जेंडर स्पेशलिस्ट कुसुम, संजय कुमार वर्मा, हरेकृष्ण चौबे, मिथिलेश सिंह व प्रदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
डीएम ने कहा कि अराजक तत्वों की ओर से की जाने वाली किसी हरकत को महिलाएं कतई नजरंदाज न करें। तत्काल 1090 व 112 पर फोन करें। साथ ही परिजनों से भी अपनी बात को साझा करें। ऐसा करने से अपराधियों पर अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी और सुरक्षा भी हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान महिलाओं व छात्राओं ने अपनी-अपनी समस्याएं बताईं। इस पर डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित कराने का निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं से महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने में मदद मिल रही है। इस मौके पर डीएमसी सरिता मिश्रा, जेंडर स्पेशलिस्ट कुसुम, संजय कुमार वर्मा, हरेकृष्ण चौबे, मिथिलेश सिंह व प्रदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।