{"_id":"6914e03336805547bd0368e0","slug":"in-charge-should-open-paddy-purchasing-centre-on-time-dm-shravasti-news-c-104-1-srv1004-115616-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रभारी समय से खोलें धान क्रय केंद्र : डीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रभारी समय से खोलें धान क्रय केंद्र : डीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रावस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अश्विनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में बुधवार को धान खरीद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीएम ने सभी केंद्र प्रभारियों को समय से क्रय केंद्र खोलने का निर्देश दिया।
बैठक में जानकारी हुई कि जिले में अब तक कुल 126 किसानों से 4870 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। साथ ही सभी किसानों का भुगतान भी हो चुका है। वहीं, धान बेचने के लिए कुल 2621 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इसमें भिनगा के 1382, इकौना के 805 व जमुनहा के 434 किसान शामिल हैं। साथ ही 1544 किसानों का सत्यापन भी हो चुका है।
इस पर डीएम ने धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि धान की खरीद 28 फरवरी 2026 तक की जाएगी। इस वर्ष धान का समर्थन मूल्य काॅमन धान के लिए 2369 रुपये प्रति क्विंटल व ग्रेड-ए धान के लिए 2389 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है।
इस मौके पर सीडीओ शाहिद अहमद, एडीएम अमरेंद्र कुमार वर्मा, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक में जानकारी हुई कि जिले में अब तक कुल 126 किसानों से 4870 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। साथ ही सभी किसानों का भुगतान भी हो चुका है। वहीं, धान बेचने के लिए कुल 2621 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इसमें भिनगा के 1382, इकौना के 805 व जमुनहा के 434 किसान शामिल हैं। साथ ही 1544 किसानों का सत्यापन भी हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर डीएम ने धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि धान की खरीद 28 फरवरी 2026 तक की जाएगी। इस वर्ष धान का समर्थन मूल्य काॅमन धान के लिए 2369 रुपये प्रति क्विंटल व ग्रेड-ए धान के लिए 2389 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है।
इस मौके पर सीडीओ शाहिद अहमद, एडीएम अमरेंद्र कुमार वर्मा, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।