आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा-2023 में ग्वालियर में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। मुरैना जिले के सबलगढ़ के एक युवक ने अपने बदले किसी और से परीक्षा दिलवाई थी। परीक्षा से पहले उस युवक ने अपने आधार कार्ड में फोटो बदलवा दिया, जिसमें उस सॉल्वर (जिसने परीक्षा दी) की फोटो लगवाई गई। जब परीक्षा हो गई, तो दो दिन बाद उसने फिर से आधार कार्ड अपडेट करवाकर अपनी असली फोटो वापस लगवा ली।
इतना ही नहीं, पकड़े न जाने के लिए परीक्षा में बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठे के निशान (थंब इम्प्रेशन) जानबूझकर दो बार लिए गए, ताकि निशान गड़बड़ हो जाएं और पहचान में परेशानी हो। जब ज्वाइनिंग का समय आया और जांच हुई तो डबल थंब इम्प्रेशन देखकर शक हुआ। जांच कमेटी ने आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक की, जिसमें बार-बार फोटो बदलना और वो भी परीक्षा के समय पर पाया गया। इस पर सबलगढ़, मुरैना निवासी अतेन्द्र राणा के खिलाफ शिकायत की गई। अब माधौगंज थाने में इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
मध्य प्रदेश में आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा 8 सितंबर 2023 को कराई गई थी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी गई थी। इस सूची में मुरैना जिले के सबलगढ़ के कुतघान-देवपुर गांव के अतेन्द्र सिंह राणा, पिता विजय सिंह का नाम भी शामिल था।
ज्वाइनिंग से पहले सभी उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की गई। इस दौरान अतेन्द्र राणा के फोटो में गड़बड़ी पाई गई। परीक्षा के समय और अभी के फोटो आपस में मेल नहीं खा रहे थे। जब उसका आधार कार्ड चेक किया गया, तो पता चला कि परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक डिवाइस पर डबल थंब इम्प्रेशन दिए गए थे, जिससे साफ पहचान नहीं हो पाई थी। मामला संदिग्ध लगने पर इसकी जांच के आदेश दिए गए। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया गया। जांच में सामने आया कि अतेन्द्र सिंह राणा ने परीक्षा से पहले और बाद में कई बार अपना आधार कार्ड अपडेट कराया।
यह भी पढ़ें: इंदौर में हिन्दू संगठन ने लगाए पोस्टर-धर्म पूछकर व्यापार करना पड़ेगा
जांच में ये भी पता चला कि जुलाई 2023 में अतेन्द्र ने आधार में फोटो बदलवाकर किसी और व्यक्ति (सॉल्वर) का फोटो लगवाया और उसी ने परीक्षा दी। फिर 9 सितंबर को, यानी परीक्षा के अगले दिन, उसने दोबारा आधार अपडेट करवाकर अपनी असली फोटो लगवा ली। दोनों आधार में फोटो अलग-अलग थे और डबल थंब इम्प्रेशन के जरिए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई थी।
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद एसएएफ की 13वीं बटालियन के उप निरीक्षक हरिओम सिंह ने सेनानी 13वीं वाहिनी के पत्र और जांच रिपोर्ट के आधार पर माधौगंज थाने में शिकायत दी। इसके बाद आरोपी अतेन्द्र सिंह राणा के खिलाफ फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। एएसपी शर्मा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक जानकारी में गड़बड़ी पाई गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।