पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे निरंतर अभियान के तहत थाना चिमनगंज मंडी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। गुप्त सूचना के आधार पर, एक सुनियोजित एवं त्वरित कार्रवाई कर दो व्यक्तियों को अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
सूचना के अनुसार, दो संदिग्ध व्यक्ति गयाकोटा मंदिर, मंगलनाथ रोड के पीछे संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त थे। थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने समयबद्ध एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए रेहान पिता नुरहे इलाही, तौहीद खान पिता नुरहे इलाही को घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ा। जिनके पास से 497 ग्राम अवैध चरस, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। संपूर्ण कार्रवाई पंचों की उपस्थिति में पारदर्शिता से की गई। तलाशी, बरामदगी और जब्ती से संबंधित समस्त दस्तावेजी प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की गई एवं वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। जब्त सामग्री को विधिसम्मत रूप से सीलबंद कर मालखाने में जमा कराया गया। थाना चिमनगंज मंडी में अपराध क्रमांक 356/2025, धारा 8/20, एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। वहीं थैली में गांजा छुपाकर ठिकाने लगाने की फिराक में निकले युवक की खबर मिलते ही पुलिस ने उसकी घेराबंदी की। युवक ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। उसे पीछा कर पकड़ा गया। थैली जब्त की गई तो उसमें रखा 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हो गया। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - शक ने ले ली जान, पत्नी के चरित्र पर करता था शक, गला घोंटकर की हत्या, पति गिरफ्तार
महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि भूखी माता मंदिर मार्ग पर एक युवक के पास थैली में गांजा रखा होने और किसी को इंतजार करने की सूचना मिलने पर एसआई जितेन्द्र झाला और टीम को रवाना किया। सूचना के बताए स्थान पर पहुंचने पर एक युवक गैस गोडाउन के पास खड़ा दिखाई दिया। उसे टीम ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसने दौड़ लगा दी। टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। थैली जब्त की गई, जिसमें गांजा भरा होना सामने आया। युवक को थाने लाया गया। पूछताछ करने पर बेगमबाग पक्की कॉलोनी का रहने वाला मोहसीन पिता शाबीर शाह 21 वर्ष होना सामने आया। एसआई झाला ने बताया कि मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। जब्त गांजा 15 हजार कीमत का था। आरोपित युवक का कहना था कि उसे गांजा एक व्यक्ति ने उपलब्ध कराया था। जिसे चेहरे से पहचानता है। पुलिस ने उसका पता लगाने की कोशिश की, लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया। रविवार दोपहर आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - सिर्फ सख्ती नहीं, संवेदनशीलता भी! उज्जैन पुलिस ने दिखाया डॉग स्क्वॉड और घोड़ों के लिए दिल