{"_id":"682b886860ad0712a204e10e","slug":"video-tiranga-yatra-was-taken-out-in-robertsganj-of-sonbhadra-bjp-women-wing-sang-the-praises-of-the-valor-of-indian-army-2025-05-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में निकाली गई तिरंगा यात्रा, भाजपा की महिला विंग ने भारतीय सेना के शौर्य का गान किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में निकाली गई तिरंगा यात्रा, भाजपा की महिला विंग ने भारतीय सेना के शौर्य का गान किया
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा ने तिरंगा यात्रा निकाली। रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के बरकरा गांव से बरैला महादेव मंदिर तक निकली यात्रा में शामिल महिलाएं हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता का जयघोष करती रहीं। सेना के शौर्य को सलाम किया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कुसुम शर्मा ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा उस ऐतिहासिक सम्मान का प्रतीक है, जब विश्व इतिहास में पहली बार किसी परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसी देश के घर में घुसकर प्रहार किया गया। जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने कहा किहमारे भारतीय सेना के वीर रणबांकुरों ने पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए। भारत की सेना के शौर्य को पूरी दुनिया देख चुकी है। हर भारतीय को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व है। कहा कि नया भारत आतंकवाद का जवाब उसी की भाषा में देने में सक्षम है। सेना है तो सुकुन है। तिरंगा यात्रा में जिला महामंत्री गुड़िया त्रिपाठी, प्रिया सोनकर, रितु अग्रहरि, आरती चौबे, तारा देवी, वंदना वर्मा, पूनम गुप्ता, श्रेया पांडेय, कंचन, कविता यादव आदि शामिल रहीं। उधर, घोरावल नगर पंचायत में विधायक डॉ. अनिल मौर्य के नेतृत्व में मेन तिराहा से तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा घोरावल-राॅबर्टसगंज मार्ग, दुर्गा मंदिर, शिवद्वार मार्ग, गुरुवल मार्ग, मुक्खा मोड़, पुरानी बाजार आदि स्थानों से गुजरी। यात्रा में शामिल लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जवान जय किसान, भारतीय सेना जिंदाबाद का जयघोष किया। विधायक ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस महान वीरता, शौर्य और देशप्रेम का परिचय दिया है, वह ऐतिहासिक है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।