UP: धर्म बदलने का लालच दे रहा अली...शादी का दबाव, दंपती व बेटे समेत पांच पर FIR; हैरान कर देगी युवती की आपबीती
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आदिवासी युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उसे प्रलोभन भी दिए जा रहे हैं। एसपी से पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।
विस्तार
Sonbhadra News: सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आदिवासी युवती को धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन देने, शादी का दबाव बनाने और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपियों की हरकत से क्षुब्ध होकर युवती ने थाने पहुंचकर गुहार लगाई। पुलिस दंपती, उसके बेटे समेत पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को पीड़िता एसपी ऑफिस भी पहुंची। एसपी ने दुद्धी सीओ को मामले की जांच सौंपी है।
पीड़िता के मुताबिक, वह आदिवासी समाज से है। उसे तीन बहन और एक छोटा भाई है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। पिता दिव्यांग हैं और मां मजदूरी करती है। इसी से उनके परिवार का भरण पोषण होता है। उनके गांव का ही बहादुर अली, उसकी पत्नी रजिया, पुत्र अजमत अली, अमवार निवासी अब्दुल सुभान और नसीमुद्दीन उसके घर आकर तरह-तरह के प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाते हैं।
पुलिस ने की कार्रवाई
बहादुर अली अपने बेटों से चारों बहनों का धर्म परिवर्तन कर शादी कराने के लिए भी कहता है। इसके बदले उन्हें काफी पैसा, अच्छा मकान व अन्य संपत्ति देने का लालच देता है। पहले तो सामान्य बात समझकर अनदेखा किया गया, मगर अब इसके लिए उन्हें तंग किया जाने लगा है।
स्पष्ट रूप से मना करने के बाद भी वह नहीं मान रहे। जान से मारने की धमकी देते हैं। कॉलेज आते-जाते उसे परेशान किया जाता है। चार पहिया वाहन से पीछा करते हैं और रास्ते भर छेड़ते हैं। उनकी छेड़खानी, धमकियों और बार-बार दिए जा रहे लालच से पूरा परिवार तंग आ चुका है।
आरोप लगाया कि बहादुर अली ने खुद भी एक आदिवासी महिला का धर्म बदलकर निकाह किया और उसके नाम से जमीनें खरीदी हैं। तहरीर के आधार पर दुद्धी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। इस बाबत सीओ दुद्धी राजेश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।