{"_id":"682b88a2575c1f86ae0cd72c","slug":"video-discussion-on-bjps-preparations-in-bhadohi-rani-ahilyabai-valor-service-and-sacrifice-will-be-remembered-2025-05-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"भदोही में भाजपा की तैयारी पर चर्चा, रानी अहिल्याबाई के शौर्य, सेवा और बलिदान को याद किया जाएगा, 21 से 31 मई तक विविध आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भदोही में भाजपा की तैयारी पर चर्चा, रानी अहिल्याबाई के शौर्य, सेवा और बलिदान को याद किया जाएगा, 21 से 31 मई तक विविध आयोजन
भारतीय जनता पार्टी 21 से 31 मई तक रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती धूमधाम से मनाएगी। उनके त्याग, वीरता एवं बलिदान को जन-जन तक पहुंचाएगी। अभियान के तहत गोष्ठियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। सोमवार को पटेल नगर स्थित लॉन में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी ने पत्रकारों से बातचीत किया।
उन्होंने कहा कि रानी अहिल्याबाई का जन्म 31 मई 1725 में महाराष्ट्र के चौड़ी गांव में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में उनकी प्रतिमा स्थापित करते हुए बताया कि उन्होंने काशी विश्वनाथ से लेकर सोमनाथ तक अनेकों मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर उनकी 300वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने बताया कि 20 मई को सुबह छह बजे हास्टल चौराहा से दुर्गागंज तिराहा तक यात्रा, 21 मई को गोष्ठी, 22 मई को स्वच्छता अभियान एवं गंगा आरती रामपुर घाट पर होगा। इसी तरह 31 मई तक अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, स्नेहलता श्रीवास्तव, संजय सिंह, आरती सिंह, प्रदीप सिंह, गोवर्धन राय, मनीष पांडेय, रामबली मिश्रा, राजेंद्र पाल बघेल, अर्चना पटेल, पूनम गुप्ता, शिवम तिवारी आदि रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।