{"_id":"682c47c5017d561f78045912","slug":"video-hamirpur-villagers-of-three-panchayats-protested-against-the-dhirad-zilla-parishad-ward-2025-05-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: तीन पंचायत के ग्रामीणों ने किया धीरड जिला परिषद वार्ड का विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: तीन पंचायत के ग्रामीणों ने किया धीरड जिला परिषद वार्ड का विरोध
जिला परिषद वार्ड का परिसीमन कर विकासखंड भोरंज के धीरड वार्ड में जोड़ी गई तीन पंचायत के ग्रामीणों का विरोध अब चरम पर पहुंच गया है। किसी भी सूरत में तीन पंचायत के लोग धीरड जिला परिषद वार्ड में शामिल नहीं होना चाहते। ग्राम पंचायत उखली, पांडवी और भगेटू से धीरड वार्ड की दूरी करीब 35 किलोमीटर है। पहले यह पंचायते मात्र 5 से 6 किलोमीटर की दूरी वाले जिला परिषद वार्ड खरवाड का हिस्सा थीं। अचानक इन्हें ऐसे वार्ड के साथ जोड़ा गया जो की बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है। इसी का विरोध जताने के लिए दर्जनों की संख्या में तीनों पंचायत के लोगों ने उपमंडल अधिकारी भोरंज का दर खटखटाया है। इस दौरान विभिन्न गांवों से अपनी आपत्तियां लिखित तौर पर दर्ज कर एसडीएम को सौंपी गई। सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर इन आपत्ति पत्रों में दर्ज हैं। सभी ने एकजूटता से अपनी आवाज को बुलंद कर धीरड वार्ड में शामिल किए जाने का विरोध जताया है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इन्हें पूर्व की भांति या तो जिला परिषद वार्ड खरवाड में ही रखा जाए या फिर उनकी सहूलियत के अनुरूप कोई फैसला लिया जाए। उपमंडल अधिकारी भोरंज ने सभी ग्रामीणों की समस्या को सुना तथा कानून के तहत उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
ग्रामीण कैप्टन रमेश चंद ने कहां की धीरड जिला परिषद वार्ड तो तीन पंचायत के लिए ऐसा है जैसे कि बिलासपुर से चंबा। उन्होंने कहा कि किस तरह की भौगोलिक परिस्थितियों का आकलन किया गया है यह समझ से परे है। इस दौरान उन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि पूर्व की भांति तीनों पंचायत को खरवाड वार्ड में ही रखा जाए। पूर्व प्रधान जीत राम का कहना है कि आज वे लोग धीरड वार्ड में शामिल किए जाने को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं। ग्राम पंचायत ऊखली, पांडवी और भगेटू बिलासपुर की सीमा के साथ लगती है जबकि जिस वार्ड में शामिल किया गया है वह मंडी जिला की सीमा से लगता है। यह फैसला किसी भी रूप में जनता को स्वीकार्य नहीं है। कैप्टन बलबीर सिंह का कहना है कि भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप ही फैसला लिया जाना चाहिए था। उखली,पांडवी और भगेटू पंचायत को धीरड वार्ड से जोड़ा जाना बिल्कुल भी सही नहीं है। यह वार्ड कई किलोमीटर की दूरी पर है। इस बार के साथ वहां की साथ लगती पंचायत को ही मिलाया जाना चाहिए। उखली, पांडवी और भगेटू को पूर्व की भांति खरवाड वार्ड में ही रखा जाए।
एसडीएम भोरंज शशिपाल शर्मा ने कहा कि तीन पंचायतों उखली, पांडवी और भगेटू के ग्रामीण धीरड जिला परिषद वार्ड में शामिल किए जाने के विरोध स्वरूप मिले हैं तथा अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई हैं। इस दौरान उन्हें आश्वस्त किया गया है कि कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। उनकी आपत्तियों पर पूरी तरह से अमल किया जाएगा तथा उसके उपरांत सही निर्णय लिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।