Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Mau News
›
Bike rider died after being hit by a roadways bus in Mau villagers blocked the road by placing the body and protested
{"_id":"682c9931639cab225b0a0bea","slug":"video-bike-rider-died-after-being-hit-by-a-roadways-bus-in-mau-villagers-blocked-the-road-by-placing-the-body-and-protested-2025-05-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"मऊ में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, शव रखकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मऊ में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, शव रखकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
मधुबन थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव के पास मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद चालक बस लेकर वहां से भाग गया, ये पूरी घटना वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंचे और शव रखकर सड़क जाम कर दी। दोहरिघाट थाना क्षेत्र के जमुनीपुर निवासी अनिल राजभर (30) मंगलवार की दोपहर बाइक लेकर दरगाह बाजार जा रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे मधुबन-दोहरीघाट मार्ग पर कोल्हुआ गांव के पास पहुंचा था कि मधुबन की तरफ से आ रही बेल्थरारोड डिपो की बस ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक कुछ दूर जा गिरी, राहगीर जब तक रोकवाते चालक बस लेकर वहां से भाग गया। राहगीरों एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस वहां पहुंचती अनिल की मौत हो चुकी थी। कुछ देर बाद रोते बिलखते परिजन और ग्रामीण भी पहुंच गए। पुलिस ने जाम हटाकर शव कब्जे में लेना चाहा, लेकिन ग्रामीण चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए और शव को बीचोबीच रखकर सड़क जाम कर दिया। शाम को चार बजे तक सड़क जाम रही, दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।